अल्मोड़ा ब्रेकिंग : 1.81 लाख की नगदी सीज, उधर कार से मिली अवैध शराब

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा ​पुलिस की उड़न दस्ता टीम में भतरौजखान में एक केंटर चालक से 1.81 लाख की नगदी बरामद की है, जिसके संबंध में…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

​पुलिस की उड़न दस्ता टीम में भतरौजखान में एक केंटर चालक से 1.81 लाख की नगदी बरामद की है, जिसके संबंध में वह कोई वैध कागज प्रस्तुत नहीं कर सका। जिस पर पुलिस ने नगदी को सीज कर दिया। वहीं लमगड़ा में पुलिस ने एक कार से अवैध 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करके चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए इन दिनों अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने सख्त निर्देश जारी किये हैं। आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन व विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर चुनाव को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में गत दिवस FST भतरौजखान द्वारा तलाशी के दौरान चौड़ी घट्टी में केंटर संख्या UK 04CA-8643 को चैक किया गया। इस दौरान चालक प्रकाश चंद्र सागर उम्र 42 वर्ष पुत्र मोहन सागर, निवासी दुर्गा मंदिर के पास रामनगर, नैनीताल के कब्जे से एक लाख इक्यासी हज़ार (1,81,000 रुपये) नकद बरामद हुए। राज्य में आचार संहित प्रभावी होने के कारण इतनी अधिक मात्रा में नकद धनराशि रखने व ले जाने के वैध कागजात प्रस्तुत ना कर पाने के कारण उक्त धनराशि के चुनाव में दुरूपयोग की संभावना को देखते हुए बरामद कर सीज कर दी गई। बरामदगी करने वाली टीम में रमेश चन्द्र पाण्डे (मजिस्ट्रेट/प्रभारी FST भतरौजखान), उनि विनोद घई (FST भतरौजखान), होम गार्ड सूरज व चालक श्रीकांत शामिल रहे।

वहीं लमगड़ा में पुलिस ने एक कार से 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 12 हजार रूपये बताई जा रही है। ​पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस उप निरीक्षक तरन्नुम सईद मय पुलिस टीम के चेंकिंग पर थी। उनके साथ कांस्टेबल भोपाल सिंह, विक्रम सिंह भी शामिल थे। लमगड़ा कस्बा क्षेत्र से एक वैगर आर कार संख्या डीएल 2CAG–4216 को रोका गया। इस दौरान कार चालक चालक आनंद सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम गुना थाना लमगड़ा के कब्जे से 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा कार को सीज कर दिया गया। उक्त संबंध में थाना लमगड़ा में 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *