प्रदीप वर्मा जिला बदर
प्रदीप वर्मा जिला बदर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने आदतन अपराधी हिस्ट्रीशीटर प्रदीप वर्मा को 06 माह के लिए जिला बदर कर दिया है। इस हिस्ट्रीशीटर के अपराधों की फेहरिस्त काफी लंबी है।

उल्लेखनीय है कि एसएसपी रचिता जुयाल द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आदतन अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

Advertisement

आदेशों के अनुक्रम में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा के हिस्ट्रीशीटर प्रदीप वर्मा पुत्र गिरीश चंद्र वर्मा निवासी तल्ला जोशीखोला, हाल निवासी जौहरी बाजार, कोतवाली अल्मोड़ा पर कार्रवाई के आदेश दिए गए। पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति आदतन अपराधी है और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है।

वर्तमान में भी उक्त के क्रियाकलाप ठीक नहीं चलने पर प्रदीप वर्मा के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के तहत विस्तृत रिपोर्ट श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा को प्रेषित की गई थी। जिला मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा द्वारा प्रदीप वर्मा को 06 माह हेतु जनपद की सीमा से बाहर रहने के आदेश जारी किए गए थे।

आदेश के अनुपालन में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा आज प्रदीप वर्मा को नियमानुसार उसके मोहल्ले में मुनादी कराने के उपरांत जनपद की सीमा क्वारब पुल से जनपद नैनीताल की सीमा में भेजकर जिला बदर की कार्यवाही की गयी। प्रदीप वर्मा को 06 माह तक जनपद की सीमा में प्रवेश नही करने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस के अनुसार यदि अभियुक्त उक्त अवधि के दौरान जनपद अल्मोड़ा की सीमा के अंदर दिखाई देगा तो उसे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

खली पहुंचा मंदिर, परिवार संग नवाया शीष

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here