Almora Breaking : जंगली सूअर का हमला, पहले जमीन में गिराया फिर छाती पर चढ़ बैठा, दहशत में बेहोश हो गया ग्रामीण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली सूअर का जबरदस्त आतंक मचा हुआ है। इनके द्वारा जहां फसलों को नुकसान पहुंचाया जाता है, वहीं यह…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली सूअर का जबरदस्त आतंक मचा हुआ है। इनके द्वारा जहां फसलों को नुकसान पहुंचाया जाता है, वहीं यह इंसानों पर भी हमले कर रहे हैं। आज ग्राम वडूरा में जंगली सूअर ने अचानक एक ग्रामीण को टक्कर मार जमीन पर गिरा दिया और उसकी छाती पर चढ़ बैठा। इस हमले से दहशत में आया व्यक्ति वहीं बेहोश हो गया, उसे जिला अस्पताल भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम वडूरा निवासी हरीश राम 44 वर्ष पुत्र गोपाल राम अपने जानवरों को चराने जंगल गया था। तभी घात लगा कर बैठे जंगली सूअर ने अचानक उस पर हमला करके उसे गिरा दिया और उसके ऊपर खड़ा हो गया। जिससे हरीश राम बेहोश हो गया। पास में ही हरीश की पत्नी ने पत्थर मार कर सूंअर को भगाया। जिसके बाद 108 कि मदद से परिजन उसको जिला चिकित्सालय लाये। एमरजेंसी में मौजूद डॉ मनीष पंत ने बताया कि हरीश राम को हल्की चोट थी उसको उपचार के बाद भेज दिया गया है। इधर घटना के बाद से क्षेत्र में जंगली सूअंर के हमले से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *