अल्मोड़ा, ग्रीन वॉक एंड फोटो सफारी : ताकि गंदगी के ढेर में तब्दील न होने पाए पर्यटनस्थली, ग्रीन हिल्स ने दिया बड़ा संदेश, कल से शुरू होगा स्वच्छता अभियान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाआज रविवार को ग्रीन हिल्स संस्था ने उदयशंकर फोटोग्राफी क्लब के साथ मिलकर कसार देवी क्षेत्र में ग्रीन वॉक एवं फोटो सफारी का…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज रविवार को ग्रीन हिल्स संस्था ने उदयशंकर फोटोग्राफी क्लब के साथ मिलकर कसार देवी क्षेत्र में ग्रीन वॉक एवं फोटो सफारी का आयोजन किया गया। यह वॉक कलमटिया रिज़ॉर्ट के सामने से आरंभ होकर डीनापनी ग्राउन्ड में समाप्त हुई। ग्रीन हिल्स संस्था द्वारा इस अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस रिज और इसके आस पास के गांव माठ, पापरसेली, गधोलि एवं मटेन में कल 5 अक्टूबर से नियमित रूप से स्वच्छता का कार्य किया जायेगा। इस ग्रीन वॉक एवं फोटो सफारी का का आयोजन भी अभियान के उद्घाटन के स्वरूप ही किया गया। बता दें कि यह रिज भारतीय एवं खास तौर से विदेशी पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है परंतु यहां पर बढ़ती हुई गंदगी एवं प्लास्टिक कचरे एवं कांच की बोतलों के बढ़ते हुए ढेर बहुत चिंता के विषय हैं, जो कि इस क्षेत्र की खूबसूरती पर प्रश्न चिन्ह लगा रहें हैं और आने वाले समय में यहाँ के पर्यटन के लिए घातक सिद्ध होंगे। ग्रीन हिल्स का कहना है कि बहुत से पर्यटक हिमालय क्षेत्र में बेशक फोटो लेने आते हैं परंतु यदि हिमालय ही साफ नहीं होंगे तो कोई यहां क्या करने आयेगा ? इस ग्रीन वॉक एवं फोटो सफारी के माध्यम से लोगों को सम्पूर्ण हिमालय एवं खासतोर से इस क्षेत्र को साफ रखने का संदेश दिया गया और 4 किलोमीटर की इस वॉक में सभी प्रतिभागियों द्वारा बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरे को उठाया गया। ग्रीन हिल्स संस्था की सचिव डॉ. वसुधा पंत द्वारा इस रिज में आने वाले पर्यटकों और मुख्यत: अल्मोड़ा एवं आस पास के इलाकों से शाम को सूर्यास्त का आनंद उठाने एवं पिकनिक मनाने वालों से खास अनुरोध किया गया की कृपया अपने साथ लाए गए किसी भी तरह के प्लास्टिक कचरे एवं कांच की बोतलों को बगैर तोड़े वापस ले जायें अथवा कूड़ेदानों में उचित निस्तारण करें। इस क्षेत्र को आने वाले समय में हम स्थानीय लोगों के सहयोग से कचरा मुक्त बनाना चाहते हैं, ताकि यह क्षेत्र लोगों के बीच में अपनी खूबसूरती के साथ साथ भारत के सबसे साफ पर्यटक स्थल के रूप में अपनी पहचान बना सके और जिस तरह पर्यटक भारत के सबसे साफ गाँव मावलिनॉनग (मेघालय) देखने जाते उसी तरह इस क्षेत्र को भी देखने आयें। यह इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा और लोगों को आजीविका का साधन मिलेगा।
इस ग्रीन वॉक का शुभारंभ एसडीएम सदर अल्मोड़ा गौरव पांडे, एसडीएम सल्ट शिप्रा, डीडीओ के.के. पंत, बीडीओ पंकज कांडपाल, डॉ. ओपी यादव जी द्वारा किया गया। इस वॉक में एडवोकेट विनायक पंत, भूपेन्द्र वल्दिया, रिटायर्ड अडिश्नल सेक्रेटरी भारत सरकार सुधीर तिवारी, फोटोग्राफी क्लब के जयमित्र बिष्ट एवं अन्य साथियों सहित करीब 80 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन लोकगायिक लता पांडे एवं कृतिका पांडे सहित अन्य लोगों की प्रस्तुतियों के साथ डीनपानी ग्राउन्ड में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *