Big Breaking : एक सप्ताह में सुचारू हो जायेगा अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच, क्वारब से लोहाली तक खुली सिंगल लेन

कई रोज से लोहाली व छड़ा में फंसे हुए हैं यात्री सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी अतिवृष्टि से हुई भारी तबाही के बाद यहां अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग…

  • कई रोज से लोहाली व छड़ा में फंसे हुए हैं यात्री

सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी

अतिवृष्टि से हुई भारी तबाही के बाद यहां अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 87) क्वारब से लोहाली तक एकतरफा यातायात (सिंगल लेन) के लिए खोल दी गई है। आज शाम से इस मार्ग पर यातायात सुचारू हो जायेगा। जिससे लोहाली व छड़ा में फंसे यात्रियों को गंतव्य तक भेजा जा सकेगा। वहीं विभागीय अधिकारियों के अनुसार अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्ववत सुचारू होने पर फिलहाल एक हफ्ते का समय लग सकता है।

संबंधित निर्माण कंपनी के तय्यब खान ने बताया कि अतिवृष्टि के बाद क्षतिग्रस्त हुए मार्ग से मलबा हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। गत दिवस रात एक बजे तक कार्य चला, जो अब भी निरंतर जारी है। कंपनी का पूरा प्रयाय है कि बंद पड़े मार्ग को जल्द से जल्द यातायात के लिए सुचारू किया जा सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभिन्न स्थानों पर जेसीबी मशीनें भी लगाई गई हैं। मार्ग खुल जाने पर लोहाली व छड़ा में फंसे यात्रियों को शाम तक रवाना कर दिया जायेगा।

एनएच के कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि मार्ग खुलने में कुछ वक्त लग सकता है। कोशिश कर रहे हैं कि यात्रियों को किसी किस्म की परेशानी न हो, लेकिन दैवीय आपदा से हुए भयंकर नुकसान निपटने में समय लग रहा है। इधर विभाग के एई गिरजा किशोर पांडेय ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह खोल दिया जायेगा। ज्ञात रहे कि वर्तमान में अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में आपदा के बाद से मार्ग बाधित चल रहा है। हल्द्वानी से आने वालों का भवाली से रूट डायवर्ट हो रहा है, जबकि अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले यात्री रामनगर—रानीखेत होते हुए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *