Big Breaking, अल्मोड़ा : घास काटने गई महिला पर झपटा तेंदुआ, घायल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में तेंदुओं ने आतंक मचा रखा है, जहां मवेशीखोर तेंदुओं द्वारा आये दिन दुधारू व पालतू…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में तेंदुओं ने आतंक मचा रखा है, जहां मवेशीखोर तेंदुओं द्वारा आये दिन दुधारू व पालतू पशुओं पर हमले तो आम बात हो चुकी है, लेकिन इंसानों पर भी हमले की घटनाएं आए दिन प्रकाश में आ रही हैं। आज शुक्रवार को हुए ताजा घटनाक्रम में विकासखंड भिकियासैंण अंतर्गत ग्राम सभा मोहनरी के अदबौड़ा में घास काटने गई एक महिला पर झाड़ियों में छुपे तेंदुए ने घात लगाकर हमला कर दिया। महिला ने बड़े साहस का परिचय देते हुए दराती से उसका मुकाबला किया​ और तेंदुआ उसे छोड़ वापस जंगल को भाग गया। मिली जानकारी के अनुसार अदबौड़ा निवासी उमा पुत्री प्रताप सिंह उम्र 26 साल घास काटने शिव मंदिर के पास अन्य औरतों के साथ गई थी। अचानक सांयकाल एक घात लगाकर बैठे तेंदुवे ने उस पर हमला कर दिया। महिला ने पूरी बहादुरी के साथ दराती से अपना बचाव किया, लेकिन तब तक तेंदुवे ने उसके हाथ पर पंजे मार महिला को घायल कर दिया। सभी महिलाओं के शोर मचाने और दराती के प्रहार होने के बाद तेंदुवा महिला को छोड़ वापस जंगल को भाग गया। महिला को उपचार के लिए रानीखेत लाया गया, जहां उसकी मरहम पट्टी हुई व इंजेक्शन लगाये गये। डॉक्टरों के मुताबिक अब महिला की हालत खतरे से बाहर है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान नन्दी देवी को दी और उनके द्वारा सूचना तत्काल वन विभाग को दे दी गई। इधर ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में आतंक मचा रहे तेंदुवों से निजात दिलाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि महिला उमा देवी अपने मायके अदबौड़ा आई हुई थी, जबकि उसका ससुराल मछोड़ (तल्ला सल्ट) में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *