अल्मोड़ा : जौहरी बाजार के योग शिविर में मिला संदेश, “नित्य करो योग, रहो निरोग”

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा हिंदू सेवा समिति और योग निलियम ग्रुप के तत्वाधान में यहां जौहरी बाजार में आयोजित योग शिविर में प्रतिभागियों को विभिन्न आसनों…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

हिंदू सेवा समिति और योग निलियम ग्रुप के तत्वाधान में यहां जौहरी बाजार में आयोजित योग शिविर में प्रतिभागियों को विभिन्न आसनों का अभ्यास कराते हुए निरोगी काया के लिए नित्य योग करने का संदेश दिया गया। इस शिविर में नन्हे—मुन्ने बच्चों के योग आसनों के माध्यम से सबका दिल जीत लिया।

यह भी पढ़िये — Click 👉 पंचाचूली से कई अनुभव जुटा लाया अल्मोड़ा के विद्यार्थियों का दल

सुबह 06 बजे से आयोजित योग शिविर में सभी आम नागरिकों, व्यापारियों क अलावा बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। विशेष बात यह रही कि सीनियर सिटीजन के अलावा कई नन्हे बच्चों ने योग के कठिन आसनों का अभ्यास कर सबको काफी प्रभावित किया। इस मौके पर बताया गया कि फिलहाल यह शिविर जौहरी बाजार में लगाया है, लेकिन भविष्य में इसे नगर के प्रत्येक वार्ड में आयोजित किया जायेगा।

यह भी पढ़िये — Click 👉 साफ—सफाई पर उतरे पुलिस अधिकारी व कर्मचारी

वक्ताओं ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए योग भी एक सशक्त माध्यम बन सकता है। योग शिविर में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, हिंदू सेवा समिति के कोषाध्यक्ष नीरज बोरा, मीडिया प्रभारी युवम वोहरा, समिति के उपाध्यक्ष किशन लाल, मनोज वर्मा, कृष्ण बहादुर,पवन साह, अवि वर्मा, दीपक वर्मा, गोविन्द मटेला, अमित वर्मा, मनीष साह, कैलाश वर्मा, संजय वर्मा टेनी, मोहन बिष्ट, योगी, हर्ष वर्मा, विजय चौहान, , योग नीलियंम निदेशक डॉ. प्रेम प्रकाश पाण्डे, प्रशिक्षक हिमांशु परगाई, कृष्णा विष्ट, योग साधक दिवस, दिशा, राजश्री, प्रार्थना, धीरज एवं अन्य साधक आदि ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़िये — Click 👉 नेपाल मूल के दो नागरिकों को नहीं मिली जमानत

यह भी पढ़िये — Click 👉 पूरे नगर के पैदल निरीक्षण में निकले एसएसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *