प्रेरक: शरीर हो फिट, रोग रहे चित; अल्मोड़ा पुलिस ने अपनाया ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का मंत्र, इधर स्वास्थ्य जांच, तो उधर दौड़, व्यायाम व योग!

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाफिट इंडिया मूवमेंट का असर यहां पुलिस महकमे में बखूबी देखने को मिल रहा है। एसएसपी पीएन मीणा के निर्देशन में कोरोनाकाल में…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
फिट इंडिया मूवमेंट का असर यहां पुलिस महकमे में बखूबी देखने को मिल रहा है। एसएसपी पीएन मीणा के निर्देशन में कोरोनाकाल में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की सेहत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्हें मानसिक व शारीरिक रुप से फिट रखने के लिए एक ओर समय—समय पर शिविर लगाकर जांच कराई जा रही है। वहीं दूसरी ओर व्यायाम व योग को आदत में ढाला जा रहा है।

मालूम हो कि फिट इंडिया मूवमेंट के अन्तर्गत देश के नागरिकों को फिट बनाते हुए उनके व्यवहार में बदलाव लाना है। इस मूवमेंट का असल उद्देश्य हर भारतीय नागरिक को फिट रखना है। जनपद अल्मोड़ा में पुलिस महकमे में इस पर अमल कर रहा है और खुद को फिट रखने के साथ ही प्रेरणा भी दे रहा है। इसी क्रम में विविध गतिविधियां जारी हैं। इसी क्रम में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह की मौजूदगी में पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों तथा उनके परिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर लगा। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय व जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा की टीम ने स्वास्थ्य जांचा और जरूरत वालों को इलाज भी दिया। साथ ही स्वस्थ्य रहने के​ टिप्स दिए। टीम में डा. अखिलेश, जेएस मनराल, राजेन्द्र तिवारी, दिवान सिंह बिष्ट, सौरभ जोशी, नरेश सिंह, रीना बिष्ट आदि शामिल थे।
इसके अलावा पुलिस लाइन समेत थाना स्तर पर योग व व्यायाम को आदत में शुमार करने की कोशिशें हो रही हैं। योग व व्यायाम से ही दिन की शुरूआत हो रही है। सेहत तंदरुस्त और चुस्त—दुरुस्त रखने के लिए सुबह कोई दौड़ लगा रहा, कोई योग में व्यस्त है, तो कोई व्यायाम में जुटे हैं। क्रम में महिला थानाध्यक्ष व पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा समय निकालकर अपने दिन की शुरुआत योग और व्यायाम के साथ किया जा रहा है। चौखुटिया थाने की मासी चौकी प्रभारी के प्रयास से फिट इंडिया एवं कोविड—19 जागरूकता के लिए मासी से रानीखेत 55 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें भाग लेकर नवीन बिष्ट, जीवन रावत, जगत राणा व खुशाल राणा ने इतनी लंबी दौड़ की हिम्मत दिखाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *