अल्मोड़ा : ‘स्मार्ट गर्ल ऑनलाइन कार्यशाला’ का हुआ शुभारम्भ ! छात्राओं को दिया सक्षम बनने का बीज मंत्र, बीएड छात्राओं के बीच स्व जागरूकता कार्यक्रम, पढ़िये पूरी ख़बर….

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकुमाऊं विश्व विद्यालय एसएसजे परिसर के शिक्षा शास्त्र विभाग की ओर से आत्मनिर्भर भारत के तहत आयोजित छह दिवसीय ‘स्मार्ट गर्ल ऑनलाइन कार्यशाला’…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कुमाऊं विश्व विद्यालय एसएसजे परिसर के शिक्षा शास्त्र विभाग की ओर से आत्मनिर्भर भारत के तहत आयोजित छह दिवसीय ‘स्मार्ट गर्ल ऑनलाइन कार्यशाला’ का शुभारम्भ हो गया है। प्रथम दिवस मुख्य वक्ता ऋतु जैन ने छात्राओं की मनोदशा व सक्रियता को जानने के लिए उनके विचार आमंत्रित किए। कई प्रश्नों के माध्यम से छात्राओं की ताकत व कमजोरी जानने का प्रयास किया गया। इस मौके पर सभी छात्राओं को ‘स्वयं को जानो और सक्षम बनो’ का मंत्र दिया गया।
कार्यशाला के प्रथम दिवस सुबह 11 बजे से बीएड तृतीय सेमिस्टर की छात्राओं के बीच स्मार्ट गलर्स की संकल्पना को लेकर स्व—जागरूकता कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर ​विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र विभाग अल्मोड़ा प्रो. विजया रानी ढौंढियाल ने शिरकत की। मुख्य वक्ता ऋतु जैन ने स्व जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्राओं से स्वयं के बारे में तीन मिनट की बात रखने को कहा। जिसका कारण यह था कि वर्तमान दौर में हमें दूसरे को जानने से पहले स्वयं को जानना बेहद जरूरी है। डॉ. जैन द्वारा छात्राओं से अति अल्प समय में एक चित्र को रेखांकन करने के लिए भी कहा गया, ताकि वे छात्राओं की मनोदशा व सक्रियता को जान सकें। डॉ. जैन द्वारा कई प्रश्नों के माध्यम से छात्राओं की ताकत व कमजोरी को भी जानने का प्रयास किया। अंत में ‘स्वयं को जानो और सक्षम बनो’ के मंत्र के साथ कार्यशला का समापन किया गया। कार्यक्रम संचालन में शिक्षा शास्त्र विभाग से प्रो. भीमा मनराल ने विशेष सहयोग प्रदान किया।सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

इनकी रही मौजूदगी…..
कार्यशाला में विभाग की डॉ. रिजवाना सिद्दकी, डॉ. संगीता पवार, डॉ. ममता असवाल, डॉ. देवेंद्र चम्याल आदि उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्रीय निदेशक एनएसएस डॉ. अशोक श्रोती, प्रदेशाध्यक्ष भारतीय जैन संगठन मोहित जैन, प्रशिक्षिका डॉ. रितु जैन, प्रो. विजया रानी ढौंढियाल, राज्य संपर्क अधिकारी रासेयो उप्र डॉ. अंशुमालि, जिला नोडल अधिकारी डॉ. अजय बाबू शर्मा, सह जिला नोडल अधिकारी शामली डॉ. भूपेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *