अल्मोड़ा ब्रेकिंग : शराब तस्करों पर एसएसपी का शिकंजा, 1.68 लाख की अवैध देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। दन्या पुलिस ने एक लाख अड़सठ हजार रूपये की 25 पेटी देशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त…

अल्मोड़ा। दन्या पुलिस ने एक लाख अड़सठ हजार रूपये की 25 पेटी देशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त वाहन सीज कर दिया है। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करोें के खिलाफ एसएसपी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उन्होंने बैरियरों पर गहन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिय हैं। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष दन्या संतोष तिवारी, कानि राजेश भट्ट द्वारा गरूड़ाबाज तिराहा पर चैकिंग की जा रही थी। इस बीच बोलेरो संख्या यूके-01ए-6168 को चैक किया गया। जिसमें चालक कैलाश राम पुत्र दलीप राम निवासी चगेठी पटवारी क्षेत्र पालीगुणादित्य भनोली के कब्जे से देशी अवैध शराब बरामद की हुई। थानाध्यक्ष दन्या ने बताया कि चैकिंग के दौरान बोलेरो से 120 बोतल, 240 अद्दे, 240 पव्वे कुल 25 पेटी अवैध देशी मसालेदार शराब गुलाब मार्का (कीमत-106800 रूपये) बरामद कर कैलाश राम को गिरफ्तार कर थाना दन्या में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।

अल्मोड़ा पुलिस की है पैनी नजर
यहां यह बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में लाॅक डाउन में अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों पर अल्मोड़ा पुलिस की पैनी नजर है। ऐसे तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, एवं लगातार सफलता भी प्राप्त हो रही है। लाॅक डाउन अवधि में अब तक मादक पदार्थो की तस्करी में 21 अभियोग पंजीकृत करते हुए 4943205 रूपये लगभग की 790 पेटी अंग्रेजी—शी शराब तथा 150 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 25 तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 06 वाहनों को सीज किया गया है। अवैध शराब के तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *