अल्मोड़ा : नासमझ नहीं सुधरे तो कमजोर पड़ेगी कोरोना से जंग, एसएसपी मीणा की जनता से अपील

अल्मोड़ा, 19 अगस्त। कोरोना महामारी की स्थिति और भयावहता जगजाहिर है। इससे बचाव के लिए सरकार ने नियम निर्धारित किए हैं। पुलिस निरंतर पहरा देकर…

अल्मोड़ा, 19 अगस्त। कोरोना महामारी की स्थिति और भयावहता जगजाहिर है। इससे बचाव के लिए सरकार ने नियम निर्धारित किए हैं। पुलिस निरंतर पहरा देकर कार्यवाही भी कर रही है। मगर कई हठधर्मी लोग ऐसे हैं, जिनके लिए ये सब कोई मायने रखता। वह कोरोनाकाल में नियमों को ठेंगा दिखाकर खुद के साथ अन्य लोगों के लिए भी खतरा पैदा करने का काम कर रहे हैं। इसे सिविक सेंस की कमी ही कहा जा सकता है। इसी क्रम में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने फिर जनपदवासियों से अपील की है कि नियमों का पालन खुद के साथ अपने परिवार और समाज के हित में करें।
कोरोना महा​मारी से सारा विश्व आतंकित है। उत्तराखंड में भी गांव—गांव तक कोरोना वायरस कदम रख चुका है। विभिन्न स्तरों, समाचारों, सरकारी दिशा—निर्देशों और अपीलों के जरिये कोविड—19 की भयावहता की दास्तान तथा बचाव के उपायों की जानकारी कान—कान पहुंच चुकी है। मगर समाज में कई लोग अभी भी ऐसे हैं, जैसे उनके लिए ये बीते जमाने की बात हो। वह कतई लापरवाह होकर स्वयं तो नियमों को तोड़ रहे हैं और ऐसा करके अन्य सावधान लोगों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं। ये वहीं लोग हो सकते हैं, जिन्हें या तो समाज से कुछ सरोकार नहीं है या फिर उनमें सिविक सेंस की भारी कमी है। ऐसे लापरवाह लोग जगह—जगह​ मिल रहे हैं। अगर अल्मोड़ा जिले की ही बात करें, तो कोविड—19 के संक्रमण से बचाव के लिए जब से सरकार ने विविध दिशा निर्देश जारी किए हैं और नियम निर्धारित किए हैं, तब से पुलिस लगातार इन नियमों का अनुपालन कराने पर जुटी है। हर रोज पुलिस द्वारा जिले में 50 से लेकर 150 तक ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, जो इन नियमों को सरेआम तोड़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण से लोग बचे रहें, इसके लिए नियमों के पालन को लगातार पुलिस कार्यवाही करते आ रही है और अब तक लाखों रूपये का संयोजन शुल्क जमा करवाया जा चुका है। हद ये है कि कोरोना की स्थिति जग जाहिर होने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है। इस बात की पुष्टि हर रोज पकड़ में आ रहे मामले कर रहे हैं। इतनी कार्यवाहियों के बाद भी कई लोग बेअसर व हठधर्मी ही बने हैं।
एसएसपी ने जनहित में अपील :— वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपदवासियों से कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने हेतु जनपद पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान एवं कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसके बाद भी कई लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के घूम रहे हैं या सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। श्री मीणा ने फिर सभी जनपदवासियों से अपील है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने समय मास्क अवश्य पहनें और एक—दूसरे से दूरी बनाकर रहें। अन्य जरूरी सावधानियां भी बरतें। तभी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह पाना सम्भव हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *