अल्मोड़ा न्यूजः त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. अक्षत ने किया मुफ्त इलाज, शिविर में 70 त्वचा रोगियों को मिला उपचार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां जीजीआईसी के निकट लिंक रोड से सटे मनकोटी मेडिकेयर में शनिवार को निःशुल्क चर्म रोग निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां जीजीआईसी के निकट लिंक रोड से सटे मनकोटी मेडिकेयर में शनिवार को निःशुल्क चर्म रोग निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डा. अक्षत टम्टा ने चर्म से पीड़ित कई मरीजों का चेकअप कर निःशुल्क उपचार किया और चर्म रोगों से बचाव के लिए उचित मार्गदर्शन किया। सुबह 10 बजे से यह कैंप शुरू हुआ, जो अपराह्न 4 बजे तक चला। इस शिविर में उन्होंने करीब 70 मरीजों को निःशुल्क उपचार किया, जो त्वचा से संबंधित विभिन्न व्याधियों से ग्रसित थे। सिर्फ इलाज ही नहीं डा. अक्षत टम्टा ने शिविर मे एग्जीमा, सोराइसिस, स्केबीज, फोड़े-फुंसी, मुंहासे, फंगल इन्फेक्शन, झाइयां, कुष्ठ रोग आदि त्वचा रोगों के कारण समझाए और इनसे बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों व उपचार के बारे में समझाया। तमाम लोगों ने इस शिविर का भरपूर लाभ उठाया। शिविर में कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष बीएस मनकोटी का भरपूर सहयोग रहा।
अब हर शनिवार को मिलेंगे डा. अक्षतः अल्मोड़ा में टैक्सी स्टेण्ड के पास स्थित मनकोटी मेडिकेयर में बैठकर त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. अक्षत टम्टा अब हर शनिवार को मरीजों का उपचार करेंगे। त्वचा संबंधी रोगों के उचित उपचार के लिए त्वचा रोग से ग्रसित व्यक्ति शनिवार को उन्हें चेकअप कराकर उपचार ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *