अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता में अल्मोड़ा की नृत्यांगना ज्योति भट्ट सम्मानित

⏩ भरतनाट्यम में पाया सम्मान ⏩ राष्ट्रीय स्तर पर द्विवतीय स्थान, मिला ‘ए’ ग्रेड सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा उत्तराखंड प्रदेश की भरतनाट्यम नृत्यांगना ज्योति भट्ट ने…

भरतनाट्यम में पाया सम्मान

⏩ राष्ट्रीय स्तर पर द्विवतीय स्थान, मिला ‘ए’ ग्रेड

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

उत्तराखंड प्रदेश की भरतनाट्यम नृत्यांगना ज्योति भट्ट ने भारतीय नृत्य की राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर प्रदेश व जनपद का गौरव बढ़ाया है। उनकी इस सफलता पर लोगों में हर्ष की लहर है।

उल्लेखनीय है कि ज्योति भट्ट ने अपनी प्रतिभा के दम पर भरतनाट्यम नृत्य में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्थान पाया है। ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ के भिलाई में गत 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2022 तक ऑल इंडिया डांसर्स एसोसियेशन एवम् नृत्यथि कलाक्षेत्रम् की ओर से अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता एवं नटवर गोपीकृष्णा राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह 2022 के अंतर्गत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अल्मोड़ा की ज्योति भट्ट ने प्रतिभाग करते हुए भारतीय शास्त्रीय नृत्य की विधा भरतनाट्यम के एकल नृत्य में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए A ग्रेड प्राप्त किया है।

ज्ञात रहे कि ज्योति मूल रूप से उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली हैं एवं वर्तमान में उत्तरप्रदेश, लखनऊ डीपीएस में नृत्य प्रशिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। ज्योति भरतनाट्यम नृत्य में परस्नातक (एम.पी.ए) करने के पश्चात् लखनऊ में स्वर्णहंस नृत्य कला मंदिर में भरतनाट्यम में प्रशिक्षण भी ले रहीं हैं। ज्योति भट्ट ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरु सैय्यद शमसूर रहमान एवम् अपने माता-पिता को दिया है। इधर इनकी इस उपलब्धि पर कला प्रेमियों में हर्ष की लहर हैा उनके तमाम परिजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

अल्मोड़ा के थपलिया में रहता है परिवार

ज्योति भट्ट मूल रूप से अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत विकासखंड भैसियाछाना के ग्राम कटौजिया गूंठ निवासी हरीश चंद्र भट्ट व पुष्पा भट्ट की पु​त्री हैं। उनके माता-पिता व दो भाई वर्तमान में यहां नगर क्षेत्र के थपलिया मोहल्ले में किराये के आवास पर रहते हैं। इनकी माता गृहणी हैं, जबकि पिता रैस्टोरेंट का संचालन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *