अल्मोड़ा : अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, चार लोग घायल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के सल्ट थानांतर्गत सराईखेत से काशीपुर जा रही एक अल्टो कार मंगलवार तड़के अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर खाई में जा गिरी।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के सल्ट थानांतर्गत सराईखेत से काशीपुर जा रही एक अल्टो कार मंगलवार तड़के अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर खाई में जा गिरी। जिसमें चार यात्री घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला और अस्पताल पहुंचाकर इलाज के लिए भर्ती कराया। दो लोगों गंभीर बताए गए हैं।
मंगलवार तड़के करीब 4 बजे पुलिस कंट्रोल रुम को कार दुघर्टना की सूचना मिली। इस पर तुरंत थाना सल्ट को सूचित किया। इस पर सल्ट थाने से पुलिस टीम मय रेस्क्यू उपकरण के मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पंत ने बताया की अल्टो कार संख्या डीएल—07—सीके—2884 सराईखेत से काशीपुर जा रही थी कि अचानक डोटियाल के पास अचानक राह में जंगली जानवर आ गए। ऐसे में उन्हें बचाने के प्रयस में कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस टीम ने चारों घायलों पौढ़ी गढ़वाल जिले के थलीसैंण तहसील के ग्राम किमोज निवासी हरीदत्त ढोढियाल पुत्र केशव दत्त ढौढियाल, शांतिनगर काशीपुर निवासी तेजपाल पुत्र जगमोहन सिंह (38 वर्ष),पवन सिंह पुत्र स्व. जयचन्द (36 वर्ष) व संजू पत्नी पलवन सिंह (25 वर्ष) को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला तथा 108 वाहन की मदद से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें उपचार दिया गया, लेकिन गंभीर चोटों को देखते हुए हरी दत्त व संजू को रामनगर रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *