अद्भुत अविश्वसनीय : खड़े पहाड़ पर चढ़ते दिखे तीन हाथी, वीडियो वायरल

✒️ अल्मोड़ा के सीमावर्ती गांव का है यह गजब का दृश्य Elephant climbing on a mountain, Video viral खड़े पहाड़ पर चढ़ते हाथी, वीडियो वायरल…

Amazing Incredible: Three elephants were seen climbing the standing mountain, video viral

✒️ अल्मोड़ा के सीमावर्ती गांव का है यह गजब का दृश्य

Elephant climbing on a mountain, Video viral

खड़े पहाड़ पर चढ़ते हाथी, वीडियो वायरल : सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। धरती के विशालकाय जीव हाथी एक बेहद समझदार प्राणी है। हाथियों में कई ऐसी विलक्ष्ण प्रतिभाएं होती हैं, जिनकी जांच आज की तारीख तक विश्व के वैज्ञानिक भी नहीं कर पायें हैं। हाथियों ने इस बीच अपनी एक ऐसी काबिलियत का परिचय दिया है। जिसको देख हर कोई हैरान। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के सीमावर्ती इलाकों में तीन हाथी खड़े पहाड़ पर चढ़ते दिखे हैं।

पहाड़ी पर हाथियों का चढ़ना निश्चित रूप से एक हैरान कर देने वाली घटना है। यह केवल सुनी-सुनाई बात नहीं, बल्कि हकीकत है। एक ग्रामीण ने बकायद इस संपूर्ण घटना का वीडियो भी बना लिया। जो इन दिनों जमकर वायरल भी हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्मोड़ा जनपद के तड़म गांव (तल्ला सल्ट) में तीन हाथी खड़ी पहाड़ी पर चढ़ रहे हैं। जब ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा तो वह हैरान रह गये। बता दें कि वीडियो में दिख रहा यह इलाका कार्बेट नेशनल पार्क से लगा हुआ है। उक्त क्षेत्र नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद का सीमावर्ती इलाका है।

हाथियों का इस तरह पहाड़ पर चढ़ना उत्तराखंड में निश्चित रूप से शायद पहली घटना है। आम तौर पर यह माना जाता है कि हाथी मैदानी इलाकों में रहना पसंद करते हैं और अपने भारी-भरकम शरीर के कारण पहाड़ नहीं चढ़ सकते, लेकिन यह वायरल वीडियो हैरान करने वाला है।

बताना चाहेंगे कि हाथी एक बेहद समझदार जीव है। कहा जाता है कि हाथी एक बार जो चीज सीख लेता है, उस हुनर को जीवन पर्यन्त नहीं भूलता। जिस रास्ते से बचपन में हाथी गुजर जाये वह मार्ग भी वह बुढ़ापे तक याद रखता है। यही नहीं हाथी इंसानों की तरह अपने किसी साथी की मृत्यु पर शोक भी मनाते हैं। इनमें कोई भी हुनर बहुत जल्द सीखने की काबिलियत होती है।

Click 👉 विशेष : विश्व में यहां है हाथियों का देश ! गजराज के बारे में कुछ रोचक तथ्य

तो इस तरह भी खड़ी चढ़ाई में चढ़ जाते हैं हाथी – Watch Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *