ALMORA NEWS: गूगल मीट के जरिये विज्ञान के विविध विषयों पर ज्ञान बढ़ाने की मुहिम में जुटे हैं अमेरिकी वैज्ञानिक, राइंका हवालबाग व राउमावि पौधार के शिक्षकों व विद्यार्थियों को समझाई कंप्यूटर की अंदरुनी बारीकियां

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअमेरिका के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं आईबीएम कंपनी के डिजाइन इंजीनियर संजय उप्रेती राजकीय इंटर कालेज हवालबाग तथा राउमावि पौधार के शिक्षकों व विद्यार्थियों…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अमेरिका के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं आईबीएम कंपनी के डिजाइन इंजीनियर संजय उप्रेती राजकीय इंटर कालेज हवालबाग तथा राउमावि पौधार के शिक्षकों व विद्यार्थियों को गूगल मीट के जरिये कंप्यूटर के अंदरुनी सिस्टम को बारीकी से समझाया। उन्होंने कई कंप्यूटर संबंधी कई शंकाओं का बेहतर तरीके से समाधान किया। इंजीनियर उप्रेती कोरोना महामारी के चलते गूगल मीट के जरिये विज्ञान के विविध विषयों पर ज्ञान बढ़ाने की मुहिम में जुटे हैं।

उप्रेती द्वारा कोरोना महामारी के चलते गूगल मीट एप के जरिये शिक्षकों व विद्यार्थियों विज्ञान के विविध विषयों पर व्याख्यान दिया जा रहा है। इस बीच उन्होंने राजकीय इंटर कालेज हवालबाग के शिक्षकों व बच्चों को ‘इनसाइड दी कंप्यूटर‘ विषय पर रोचक जानकारियां प्रदान की। उन्होंने कंप्यूटर के विभिन्न भागों व कंप्यूटर के अंदर के विविध सर्किटों, ट्रांजिस्टर, मेमोरी समेत कंप्यूटरों के प्रकार, सुपर कंप्यूटर, क्वांटम कंप्यूटर आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला।

Supreme Court ने कहा ‘लॉकडाउन पर विचार करें केंद्र व राज्य सरकार’, हाशिए पर रहने वाले समुदायों की जरूरतें पूरा करें, विस्तार से पढ़िये सर्वोच्च न्यायालय ने क्या—क्या कहा…..

गूगल मीट के दौरान उनसे प्रतिभागियों ने कंप्यूटर से संबंधित कई प्रश्न पूछते हुए अपनी शंकाओं का समाधान किया। राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग के रसायन विज्ञान प्रवक्ता एवं अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने उनसे विभिन्न देशों में कंप्यूटर की स्पीड एवं पुराने कंप्यूटर्स के प्रयोग के बारे में ज्ञान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य उमेश पांडे ने विभिन्न प्रकार के सर्वर से संबंधित प्रश्न पूछे। शिक्षक विनय साह ने भी कई प्रश्न पूछे।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : Corona curfew के दौरान कुसुमखेड़ा चौराहे पर mobile पर game खेलते मिले तीन पुलिस कर्मी, आईजी—एसपी ने किया Suspend

कार्यक्रम के संयोजक उमेश पांडे, डॉ. कपिल नयाल, विनय साह, सीमा अरोड़ा, कमलेश जोशी एवं राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग व राउमावि पौधार के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने गूगल मीट में प्रतिभाग किया। कई बच्चों ने भी कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे। ज्ञात हो कि वैज्ञानिक/इंजीनियर संजय उप्रेती साल में दो बार राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग अल्मोड़ा की अटल टिंकरिंग लैब में व्याख्यान देते हैं तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिकस, मशीन लर्निंग आदि नवीनतम विषयों पर हैंडस ऑन के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाते हैं। वे राउमावि पौधार में भी व्याख्यान देते हैं। उनके द्वारा इससे पूर्व ‘इनसाइड द एटम‘ विषय पर व्याख्यान दिया गया।

Breaking News : IPL में corona virus ने डाला विघ्न, Kolkata Knight Riders व Bengaluru के बीच होने वाला Match रद्द

संपूर्ण उत्तराखंड में 6 मई तक का कोविड कर्फ्यू ! पैनिक मत होइये काफी ​सहूलियतें भी हैं, बिना कारण कोई नही करेगा परेशान, जानिये क्या हैं आदेश…..

Big Breaking Almora : मूसलाधार बारिश में ढह गई जिला पंचायत आवसीय परिसर की दीवार, कई परिवार आए खतरे की जद में, लोगों के घरों में घुसा पानी, नुकसान की सूचना

Almora Breaking : कोरोना से तीन बुजुर्गों की मौत, बाजार में उमड़ रही भीड़ में लोग भूले Social Distancing, एटीएम, दवा की दुकानों, विद्युत बिल काउंटर पर लगी कतारें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *