ALMORA BREAKING: आरा सल्पड़ गांव में मारपीट के चर्चित मामले में धरपकड़ जारी, एक आरोपी खुद पहुंचा थाने, अब गिरफ्तार आरोपियों की संख्या हुई नौ, संरक्षण में लिये मामले में शामिल दो किशोर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के दन्या थानांतर्गत ग्राम आरा सल्पड़ पर पिछले दिनों युवक भुवन चंद्र से मारपीट और उसकी मौत के बहुचर्चित मामले ने एक…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के दन्या थानांतर्गत ग्राम आरा सल्पड़ पर पिछले दिनों युवक भुवन चंद्र से मारपीट और उसकी मौत के बहुचर्चित मामले ने एक आरोपी ने खुद ही थाने में आत्मसमर्पण कर लिया। उसने खुद थाने पहुंच कर अपना अपराध कबूला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके अलावा इस अपराध में दो नाबालिग आरोपी चिह्नित किए गए हैं। जिन्हें पुलिस ने संरक्षण में ले लिया है। मामले में अब तक कुल 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।

उत्तराखंड में काबू में नही आ रहा कोरोना, आज 5 हजार 606 आये संक्रमण की चपेट में, 71 की मौत, जानिये अपने जिले का हाल….

मामले पर पुलिस व एसओजी की साझा टीम द्वारा की जा रही ठोस कार्रावाई के चलते आज सल्पड़ निवासी 18 वर्षीय युवक महेश पांडे पुत्र गोविंद पांडे स्वयं थाने पहुंच गया और उसने स्वयं अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि अंधेरे में युवक से मारपीट करने में वह शामिल था। वहीं घटना का वायरल हुए वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों की पहचान व जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस टीम ने दो नाबालिग किशोरों को भी संरक्षण में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि ये किशोर क्रमशः नौवीं व दसवीं कक्षा के छात्र हैं। जिनकी उम्र करीब 15-16 साल है। दोनों किशोरों को संरक्षण में लेकर विधिक कार्यवाही के लिए किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि तफ्तीश जारी है और अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

दर्दनाक, और कितनी जानें लेगा कोरोना : Covid infection के चलते Home isolation में रह रहे पिता-पुत्र की मौत, चार दिन तक शवों के साथ रही दिव्यांग पत्नी

नैनीताल जिले में एस्कॉर्ट के साथ निर्विघ्न अस्पताल तक पहुंचेगी प्राणवायु ‘ऑक्सीजन‘; ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने किया चौकस इंतजाम

Big Breaking : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के पिता का कोरोना संक्रमण से निधन, केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *