Almora : बोर्ड परीक्षा में आनंद वैली उत्कृष्ट, हाईस्कूल में नवल के 98 प्रतिशत

📌 इंटरमीडिएट में 93 प्रतिशत के साथ हर्षित ने किया स्कूल टॉप CNE REPORTER, सोमेश्वर/अल्मोड़ा। आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर में सीबीएसई बोर्ड का…

आनंद वैली के टॉपर नवल और हर्षित

📌 इंटरमीडिएट में 93 प्रतिशत के साथ हर्षित ने किया स्कूल टॉप

CNE REPORTER, सोमेश्वर/अल्मोड़ा। आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर में सीबीएसई बोर्ड का इंटरमीडिएट व हाईस्कूल परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 10 वीं में स्कूल के छात्र नवल सिंह खाती ने सर्वाधिक 98% अंक प्राप्त करके विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं, 12वीं में विद्यालय के हर्षित वर्मा ने सर्वाधिक 93% अंक प्राप्त किए। इस साल बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करके विद्यालय के छात्रों ने संपूर्ण जनपद में विद्यालय का नाम रोशन किया है।

उल्लेखनीय है कि आज शुक्रवार को जब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली (CBSE) ने सत्र 2022-23 का परिणाम घोषित किया। तो विद्यालय में हर्ष की लहर दौड़ गई। 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर (Anand Valley School) के बच्चों ने उत्कृष्ट परिणाम देकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

रिजल्ट हाईस्कूल बोर्ड :

✒️ नवल सिंह खाती प्रथम, प्रियांशु राणा व वरुण पांडे द्वितीय

👉 चरन सिंह धपोला , दीपिका कैड़ा व वैशाली मेहरा तृतीय

हाईस्कूल बोर्ड में विद्यालय के नवल सिंह खाती ने सर्वाधिक 98% अंक प्राप्त करके विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। उन्होंने हिंदी में 90, गणित 99, सामाजिक विज्ञान 100, कंप्यूटर साइंस में 97 अंक प्राप्त किए हैं। प्रियांशु राणा व वरुण पांडे 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। प्रियांशु राणा ने सामाजिक विज्ञान में सर्वाधिक 95 अंक हिंदी व गणित में 94 अंक प्राप्त किए। वहीं, वरुण पांडे ने सर्वाधिक अंक सामाजिक विज्ञान में 99 कंप्यूटर साइंस में 97 गणित व विज्ञान में 95 प्राप्त किए। इसके अलावा 91 प्रतिशत अंकों के साथ चरन सिंह धपोला , दीपिका कैड़ा व वैशाली मेहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वैशाली मेहरा ने गणित में सर्वाधिक 95 अंक, विज्ञान में 94 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के अधिकतम बच्चों ने 90% अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है, सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संपूर्ण विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है।

रिजल्ट इंटरमीडिएट बोर्ड :

📌 हर्षित वर्मा प्रथम, उर्वशी आर्या द्विवतीय, मिलन बिष्ट तृतीय

आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर के बच्चों का 12वीं का परीक्षाफल भी शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के हर्षित वर्मा ने सर्वाधिक 93% अंक प्राप्त करके विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। हर्षित ने अंग्रेजी में 97 अंक, शारीरिक शिक्षा में 98 अंक, गणित और रसायन विज्ञान में 91 अंक प्राप्त किए। उर्वशी आर्या ने 81% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उर्वशी ने अंग्रेजी और शारीरिक शिक्षा में सर्वाधिक 90 अंक प्राप्त किए। मिलन बिष्ट में 77% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। मिलन में अंग्रेजी विषय में सर्वाधिक 92 अंक प्राप्त कि ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक महोदय गोपाल बिष्ट व प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह चौहान ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक गण व कर्मचारी गण उपस्थित थे। जिन्होंने बच्चों की सफलता पर खुशी व्यक्त की।

वैंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12 में बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *