Almora: कुछ किशोरियों में खून की कमी पाई, तो कुछ में पाई स्कैबीज रोग के लक्षण

बख में शिशु व किशोरी गृह तथा महिला संरक्षण गृह में जांचा गया स्वास्थ्य सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां बख स्थित राजकीय बालिका गृह, शिशु सदन व…

  • बख में शिशु व किशोरी गृह तथा महिला संरक्षण गृह में जांचा गया स्वास्थ्य

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां बख स्थित राजकीय बालिका गृह, शिशु सदन व महिला संरक्षण गृह में आज आईडीएसपी अल्मोड़ा के जिला सर्विलेंस अधिकारी के निर्देशन में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें शिशुओं, किशोरियों व महिलाओं का स्वास्थ्य जांचा गया। इसके अलावा संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका टालने के लिए परिसर में स्वच्छता व फाॅगिंग स्प्रे किया गया।

अल्मोड़ा के बख स्थित राजकीय बाल शिशु गृह, राजकीय किशोरी गृह व महिला संरक्षण गृह में निवासरत शिशुओं, किशोर-किशोरियों व महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कुछ किशोरियों में खून की कमी पाई गई जबकि कुछ किशोरियों में स्कैबीज रोग के लक्षण पाए गए। जिन्हें उपचार व स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए। उन्हें समझाया गया कि वर्तमान में मौसम बदलाव हो रहा है और ऐसे समय में संक्रमण जनित रोगों के फैलने की संभावना अत्यधिक रहती है। इनसे बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों पर अमल करने व साफ-सफाई बरतने की सलाह देते हुए जागरूक किया गया। इस मौके पर परिसर में जहां-जहां मलेरिया व डेंगू मच्छरों के लार्वा पनपने की संभावना थी, वहां-वहां नगरपालिका की टीम के सहयोग से फाॅगिंग स्पे्र व सफाई की गई। इस कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी, चिकित्सा टीम, माइक्रो बायोलाॅजिस्ट, एपिडेमियोलाॅजिस्ट, आशाएं व आशा फेसीलेटर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *