Bageshwar News: आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने बनाई आंदोलन की रणनीति, नई जिला कार्यकारिणी का किया गठन

सीएनई रिर्पोटर, बागेश्वरउत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की आयोजित बैठक में समस्याओं पर चर्चा हुई। उनके निदान की मांग की गई और आंदोलन की रणनीति तय…

सीएनई रिर्पोटर, बागेश्वर
उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की आयोजित बैठक में समस्याओं पर चर्चा हुई। उनके निदान की मांग की गई और आंदोलन की रणनीति तय की गई। उत्तरांचल आंगनबाड़ी संघ बागेश्वर की नई कार्यकारिणी भी बना ली गई है।

नुमाइशखेत स्थित रामलीला भवन में आयोजित बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की समस्याओं पर चर्चा हुई। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पदोन्नति का लाभ देने, पदोन्नति में आयु बाध्यता समाप्त, हाईकोर्ट में लगे स्टे को जल्द खारिज करने की मांग की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नियमित रूप से मानदेय नहीं मिल रहा है। जो मानदेय बैंक के माध्‍यम से मिलता था, उसका पता नहीं चल रहा है कि किस माह का है। जिससे सभी असमंस में हैं।कहा कि बैंक की पास बुक में अंकित होना चाहिए कि मानदेय किस माह का है।

मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उच्च केंद्रों कि तरह समान कार्य का समान वेतन मिलना चाहिए। इस मौके पर इस मौके पर प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र जोशी, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष भुवन कैड़ा, गणेश बोरा, चरन सिंह, गोपाल सिंह, शिवचरण सिंह, मंजू रावत, नीमा खेतवाल, रंजनी देवी, गीता खेतवाल, मीरा परिहार, रेखा देवी, शोभा, बिमला, प्रेमा पांडे, हेमा कांडपाल, चंद्ररेखा, सुनीता गढ़िया, भगवती टंगड़िया, सरोजनी देवी, पुष्पा उप्रेती आदि मौजूद थे।
मंजू अध्यक्ष और गीता महामंत्री बनी

उत्तरांचल आंगनबाड़ी संघ बागेश्वर की जिला कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें मंजू रावत अध्यक्ष व गीता खेतवाल को महामंत्री बनाया गया है। इसके अलावा नीमा खेतवाल उपाध्यक्ष, आशा कैड़ा संगठनमंत्री रजनी बिष्ट कोषाध्यक्ष, जानकी ऐठानी को सहसचिव बनाया गया है। चुनाव भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री चंद्र शेखर पांडेय की देखरेख में सम्पन्न हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *