Almora News : बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ फूटा गुस्सा, आप का धरना—प्रदर्शन, आक्रोश रैली

CNE REPORTER, ALMORA अल्मोड़ा के अस्पतालों की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था और भर्ती मरीजों के साथ कथित रूप से बरती जा रही असंवेदनशीला व लापरवाही के​…

CNE REPORTER, ALMORA

अल्मोड़ा के अस्पतालों की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था और भर्ती मरीजों के साथ कथित रूप से बरती जा रही असंवेदनशीला व लापरवाही के​ खिलाफ आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यहां गांधी पार्क में धरना—प्रदर्शन किया तथा नगर में आक्रोश रैली निकाली। धरने में गत दिनों दम तोड़ने वाली गर्भवती महिला का भाई भी शामिल हुए।
धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि विगत लंबे समय से शहर की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था के कारण एवं चिकित्सा विभाग के असंवेदनशील रवैये के कारण कई लोग अस्पतालों में अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। उन्होंन कहा कि कई मरीज उचित इलाज के अभाव में महंगे प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाने हेतु मजबूर हैं। जिला अस्पताल की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। जो कि आम आदमी द्वारा सहन करने योग्य नहीं है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में जिला अस्पताल अल्मोड़ा में विगत दिनों पूर्व माधवी बिष्ट सतवाल पत्नी राजेंद्र सतवाल निवासी नियर ऑफिसर कॉलोनी, खगमरकोट उचित इलाज ना मिलने के कारण अपनी जान गंवा बैठी थी। इस मौके पर धरने में मौजूद मृतका माधवी बिष्ट के भाई इंदर सिंह ने कहा कि यदि अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा उनकी बहन को उचित देखरेख मिलती एवं समय पर हल्द्वानी रेफर कर दिया जाता तो उसकी जान बच सकती थी। यदि उक्त एंबुलेंस में ऑक्सीजन एवं वेंटिलेटर की सुविधा होती तो मृतिका की जान बचाई जा सकती थी। इससे पूर्व में भी अल्मोड़ा में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है जो की बेहद ही गंभीर है। आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब अल्मोड़ा जिले की ऐसी हालत है तो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की क्या हालत होगी, यह समझने वाली बात है। उन्होंने कहा कि जब सरकार आम आदमी को मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवा पा रही है तो इस चुनी हुई सरकार को शासन में रहने का कोई अधिकार नहीं बनता है। इसके बाद उक्त प्रकरण में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहर की जनता के साथ मिलकर चौघानपाटा में विरोध प्रदर्शन करने के बाद शहर में आक्रोश रैली निकाली। साथ ही जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन दिया एवम साथ साथ यह चेतावनी दी अगर माधवी के हत्यारों को उचित दंड नहीं मिला तो आम आदमी पार्टी पुनः आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो। इस कार्यक्रम में मनोज गप्ता गुप्ता, एन एल साह जी, आनंद सिंह बिष्ट जी, अखिलेश टम्टा, नीरज सिंह, सोहित भट्ट, दानिश करैशी, रोहित सिंह, नवीन आर्या, एस आर बेग, प्रकाश चन्द्र कांडपाल, देव सिंह, रवि कुमार, दिनेश कुमार, सौरभ पाण्डेय, पारस नेगी, कमला लटवाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *