भैसवाडा प्रक्षेत्र के शैक्षिक भ्रमण में सिखाए गये उन्नत पशुपालन के गुर, डॉ. दीक्षित ने दी बहुवर्षीय घासों व पशु रोगों की जानकारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा आत्मा परियोजना अंतर्गत यहां भैसवाडा प्रक्षेत्र में पशुपालन विभाग अल्मोड़ा द्वारा आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

आत्मा परियोजना अंतर्गत यहां भैसवाडा प्रक्षेत्र में पशुपालन विभाग अल्मोड़ा द्वारा आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में काश्तकारों व पशुपालकों को बहुउपयोगी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं सहायता समूह देवी मैया की अध्यक्ष ममता बिष्ट द्वारा की गई। इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी भैसवाडा प्रक्षेत्र डॉ. आरए दीक्षित ने पर्वतीय क्षेत्र में उगाई जाने वाली बहुवर्षीय घासों की जानकारी के साथ-साथ उन्नत पशुपालन तथा पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों की जानकारी दी गई। पशु चिकित्सा अधिकारी आईपीडीपी डॉ. प्रतिभा सिंह द्वारा पशुपालकों को मुर्गी पालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविंद्र चंद्रा द्वारा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र बिष्ट द्वारा पशु पालकों से अनुरोध किया गया कि वह अच्छी नस्ल के पशु पालें ताकि ​अधिकाधिक लाभ प्राप्त कर सकें। प्रशिक्षण के उपरांत पशु पालकों को पर्वतीय क्षेत्र में उगाई जाने वाली बहू वर्षीय घासों के मिनी किट नि:शुल्क वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *