अंकिता केस : वकीलों ने किया केस लड़ने से मना, नहीं हुई जमानत पर सुनवाई

देहरादून| अंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है, आज आरोपी की जमानत पर सुनवाई नहीं हो पाई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आरोपी पुलकित…

देहरादून| अंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है, आज आरोपी की जमानत पर सुनवाई नहीं हो पाई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आरोपी पुलकित आर्य और अन्य का केस लड़ने से कोटद्वार के सभी वकीलों ने मना कर दिया है। बता दे किं आरोपियों की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर को खत्म हो रही है।

कोटद्वार बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय कुमार पंत ने बताया कि, अंकिता भंडारी हत्याकांड में कोटद्वार के सभी वकीलों ने आरोपी पुलकित आर्य और अन्य का केस लड़ने से इनकार कर दिया है। उसी के संबंध में एक प्रस्ताव रखा गया था।

बता दें कि, अंकिता भंडारी हत्याकांड में पुलिस ने रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भाष्कर और सहायक प्रबंधक अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता को गिरफ्तार किया था। जहां तीनों ने अंकिता की हत्या का जुर्म कबूल लिया और पूरे मामले का सच बताया था। आरोपियों की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर को खत्म हो रही है। आज बुधवार को आरोपियों की जमानत पर सुनवाई होनी थी। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। क्योंकि आरोपी पुलकित आर्य और अन्य का केस लड़ने से कोटद्वार के सभी वकीलों ने मना कर दिया है।

वीडीओ भर्ती घोटाला : एसटीएफ ने RMS कंपनी के सीईओ को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *