अंकिता हत्याकांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, शरीर पर चोटों के निशान

सीएनई रिपोर्टर Ankita murder case: चीला बैराज से शव बरामद होने के बाद से ही जिस बात का अंदेशा था, वह सच साबित हुआ है।…

अंकिता हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई, आरोपी पुलकित की संपत्ति होगी कुर्क

सीएनई रिपोर्टर

Ankita murder case: 

चीला बैराज से शव बरामद होने के बाद से ही जिस बात का अंदेशा था, वह सच साबित हुआ है। मृतका अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। हालांकि मौत की वजह पानी में डूबने के बाद दम घुटने की वजह से होना बताई गई है। इसके बावजूद विस्तृत रिपोर्ट सोमवार को आनी है।

उल्लेखनीय है कि ऋषिकेश के एम्स में गत दिवस शनिवार को 04 डॉक्टरों के पैनल ने अंकिता के शव का पोस्टमार्टम किया था। प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट बता रही है कि अंकिता के शरीर पर चोटों के कई निशान हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि नहर में फेंके जाने से पहले उसके साथ मारपीट भी हुई होगी।

ज्ञातव्य हो कि पौड़ी जनपद के नांदलस्यू पट्टी के श्रीकोट निवासी महज 19 साल की अंकिता भंडारी ऋषिकेश के बैराज चीला मार्ग पर गंगापुर भोगपुर में स्थित वनंत्रा रिसॉर्ट में गत 28 अगस्त से रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्यरत थी। वह बीते 18 सितंबर को संदिग्ध हालातों में लापता हो गई थी। जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 22 सितंबर तक जब अंकिता का पता नहीं चला तो मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया था।

पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो रिजॉर्ट कई बड़े खुलासे हुए। पुलिस को पूछताछ में यह पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब 08 बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से निकली थी, लेकिन वापसी में किसी ने अंकिता को नहीं देखा। जब इसको आधार बना पुलिस ने तीनों को हिरासत लिया और पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया।

आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अंकिता भंडारी को नहर में फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस ने पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य और उसके दो मैनेजरों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। काफी खोजबीन के बाद 24 सितंबर को अंकिता की लाश भी चीला बैराज से बरामद हो गई। जिसके बाद शव को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया।

बता दें कि हंगामे की आशंका से पहले चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की, लेकिन अब प्राथमिक रिपोर्ट सामने आने के बाद काफी कुछ सामने आ गया है।

पुलकित को लेकर एक और खुलासा

इधर इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। जिसमें पता चला है कि घटना को अंजाम देने के बाद भी पुलकित को किसी का डर नहीं था। वह अपने हरिद्वार स्थित आवास पर आया और अगले रोज नित्य की तरह सारे काम बेफिक्र होकर करता रहा।19 सितंबर की शाम पुलकित रोजाना की तरह रानीपुर मोड स्थित एक जिम में गया, जहां उसने लगभग 2 घंटे कसरत भी की। उसके साथ वहां मौजूद लोगों का कहना है कि पुलकित के चेहरे से जरा भी नहीं लग रहा था कि उसने इतने बड़े घटना को अंजाम दिया है। वह पूरी तरह शांत बना हुआ था।

नैनीताल जिले से बड़ी खबर : ताबड़तोड़ कारवाई में जिले के पांच रिसोर्ट सील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *