एनएचएम कर्मियों का कार्य बहिष्कार का ऐलान, इस तारीख से ठप हो जायेंगी सेवाएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े जनपद के समस्त संविदा कर्मचारियों ने संगठन की राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर अपनी लंबित मांगों को…

हड़ताल का ऐलान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े जनपद के समस्त संविदा कर्मचारियों ने संगठन की राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर अपनी लंबित मांगों को लेकर 7 दिसंबर से कार्य बहिष्कार तथा 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन, अल्मोड़ा की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन की राज्य कार्यकारणी के आहवान पर जनपद के समस्त एनएचएम कर्मियों (समिति एवं आउटसोर्स) द्वारा अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर 7 दिसंबर से कार्य बहिष्कार पर रहने का निर्णय लिया है। चरणबद्ध आंदोलन के तहत 07 दिसंबर से 09 दिसंबर तक समस्त एनएचएम कर्मियों (समिति एवं आउटसोर्स) आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर कार्य बहिष्कार पर रहेंगे।

वहीं आंदोलन के दूसरे चरण में 10 दिसंबर से समस्त एनएचएम कर्मियों द्वारा अनिचित कालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्मिकों की मांगों में एनएचएम हरियाणा राज्य की तर्ज पर ग्रेड पे का लाभ उत्खण्ड के एनएचएम कर्मचारियों व अधिकारियों को दिये जाने एवं पर्वतीय राज्य असम की भांति 60 वर्ष तक की सेवा का लाभ दिये जाने की मांग शामिल है। संगठन की मांग है कि एनएचएम में आउटसोर्स के माध्यम से की जा रही नियुक्ति की प्रक्रिया को अभिलम्ब समाप्त किया जाये तथा वर्तमान कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों को एमएमएम में समायोजित किया जाये।

इधर संगठन की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार एनएचएम कर्मचारियों की उपेक्षा की जा रही है। सरकार कर्मचारियों की प्रमुख मांग हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतन कर्मचारियों को देने को तैयार नही है, जिस पर सभी कर्मचारी आक्रोशित हैं। उन्होने कहा कि जब तक कर्मचारियों को ग्रेडवेतन नही मिलता कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल से जनपदों में बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, कोविड टीकाकरण, कोविड सैम्पलिंग, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम सहित सभी हैल्थ वैलनेस सेंन्टर बन्द रहेंगे। बैठक में गोविंद सिंह कुंजवाल अध्यक्ष, खीम नगरकोटी जिला उपाध्यक्ष, डॉ. श्याम सिंह राणा सचिव, शिखा जोशी, दीपक पंत, अतुल सेक्सेना, नवीन द्याली, दयाल कुमार, योगेश जोशी, संजय जोशी, मनु कृष्णा, हिमानी थापा, दीवान सिंह बिष्ट, अंजनी वर्मा, दीपिका जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *