Almora News: चैत्र नवरात्र शुरू होते ही मां की भक्ति से सराबोर माहौल

—देवी मंदिर श्रद्धालुओं से पटे, स्याहीदेवी में कथा का श्रीगणेशसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाचैत्र नवरात्र शुरू होते ही चहुंओर माहौल भक्तिमय हो गया है। खासकर देवी मंदिरों…

—देवी मंदिर श्रद्धालुओं से पटे, स्याहीदेवी में कथा का श्रीगणेश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
चैत्र नवरात्र शुरू होते ही चहुंओर माहौल भक्तिमय हो गया है। खासकर देवी मंदिरों में खासी चहल—पहल हो गई है। मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री का विशेष पूजन हुआ। मां के मंदिरों में कुछ जगहों मां की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा और कुछ मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए।

आज पहले नवरात्र में अधिसंख्य लोगों स्नान इत्यादि कर व्रत धारण किया और मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की। खासकर श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी मंदिर (बानड़ी देवी), मां कसारदेवी, स्याहीदेवी, उल्का देवी, नंदादेवी, शीतलादेवी, त्रिपुरा सुंदरी, कौमारी देवी आदि देवी मंदिरों में पहुंचे। जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई।
स्याहीदेवी में कथा

प्रथम नवरात्र को अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के निकटवर्ती स्याहीदेवी मंदिर में मंदिर समिति ने भक्तों के सहयोग से श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का श्रीगणेश किया है। जहां आगामी 9 अप्रैल को भव्य भंडारे का आयोजन होगा। कथा से पहले महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भव्य कलश यात्रा निकाली और मंदिर में विशेष पूजा अर्चना हुई। इस धार्मिक आयोजन में मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश रौतेला, उपाध्यक्ष पान सिंह बिष्ट, सचिव कैलाश नाथ, उपसचिव पंकज गोस्वामी, कोषाध्यक्ष संजय सिंह बिष्ट समेत कृपाल सिंह बिष्ट, गौरव गोस्वामी, नीरज गोस्वामी, राजेन्द्र बोनाल, संजय ग्वाल, जगदीश नाथ गोस्वामी, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, पंकज पाठक, हेम पाठक, हरीश जोशी, कमल बिष्ट, दीपक परिहार, राजू फिरमाल, चंदन फिरमाल आदि भक्तों द्वारा विशेष योगदान दिय जा रहा है।
प्राण प्रतिष्ठा होगी

अल्मोड़ा नगर में उल्का देवी मन्दिर थपलिया में अन्य मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा नवरात्रों में होगी। जिसका कार्यक्रम तय कर लिया गया है। इसके अनुसार 4 अप्रैल तृतीया नवरात्र को गणेश पूजन, पंचांग पूजन, जलाधिवास, अन्नाधिवास, 5 अप्रैल चतुर्थ नवरात्र को पुष्पाधिवास, वस्त्राधिवास, फलाधिवास, निराकंन, 6 अप्रैल पंचम नवरात्र को प्राणप्रतिष्ठा, हवन, कन्या पूजन व भंडारे का आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त हर दिन शाम को 4 बजे से 6 बजे तक भजन—कीर्तन होंगे।उल्का देवी मन्दिर समिति ने सभी भक्तजनों से अपील की है कि इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य कमाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *