रोहड़ू न्यूज: चुनाव चिह्न मिलते ही 85 पंचायतों में प्रधान पद के 413 प्रत्याशी निकले डोर टू डोर प्रचार को

रोहडू। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वीरवार से क्षेत्र में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। पदों के…

रोहडू। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वीरवार से क्षेत्र में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। पदों के चाहवान सभी प्रत्याशियों ने डोर टू डोर चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। उपमंडल के अँतर्गत तीन ब्लॉकों रोहडू, जुब्बल कोटखाई व चिड़गांव में पंचायत समिति सदस्य पद की 51 सीटों के लिए 174 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। उपमंडल रोहड़ू में तीन विकास खंड आते हैं। जिसमें से जुब्बल कोटखाई विकास खंड में बीडीसी की कुल 21 सीटों के लिए 63 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि रोहड़ू विकास खंड में बीडीसी की कुल 15 सीटों पर 54 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे हैं। विकास खंड छौहारा में बीडीसी की कुल 15 सीटों पर 57 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं।
उपमंडल में 85 पंचायतों में प्रधान पदों के लिए 413 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन पंचायतों में उपप्रधान पदों के लिए 377 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इन पंचायतों में 485 वार्ड सदस्य पदों के लिए 956 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सभी प्रत्याशी एक बार फिर से प्रचार में जुट गए हैं। जबकि उपमंडल के अँतर्गत जिला परिषद के छह वार्डों से 40 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। खशधार वार्ड नम्बर.6 से आठ उम्मीदवार। अढाल वार्ड नम्बर.7 से दस उम्मीदवार। टिक्कर वार्ड नम्बर.8 से नौ उम्मीदवार। सरस्वतीनगर वार्ड नम्बर.9 से पांच उम्मीदवार। बढाल वार्ड नम्बर.10 से पांच उम्मीदवार। सीमा रण्टाडी वार्ड नम्बर.5 से तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दे दिए गए हैं। चुनावों से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रत्याशियों को दे दिए गए हैं। शांतिपूर्ण ढंग से चुनावों को संपंन करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *