अल्मोड़ा : आशा वर्कर्स ने मांग दिवस पर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं सुरक्षा मांगी

अल्मोड़ा। आशा वर्कर्स की अखिल भारतीय समन्वय समिति से संबंद्ध आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ती यूनियन अल्मोड़ा ने गुरुवार को अखिल भारतीय मांग दिवस मनाते हुए सबके…

अल्मोड़ा। आशा वर्कर्स की अखिल भारतीय समन्वय समिति से संबंद्ध आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ती यूनियन अल्मोड़ा ने गुरुवार को अखिल भारतीय मांग दिवस मनाते हुए सबके लिए स्वास्थ्य सेवाएं एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुरक्षा मांगी। यूनियन ने जिलाधिकारी के माध्यम से 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा।
ज्ञापन में 45वें व 46वें श्रम सम्मेलनों की सिफारिशों के अनुरूप सभी आशा वर्कर्स एवं एनएचएम के सभी वर्कर्स को नियमित कर्मचारी बनाने, उन्हें सामाजिक सुरक्षा एवं पेंशन देने, सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने, उनका नि:शुल्क व समय—समय पर कोविड—19 टेस्ट कराने, 50 लाख का बीमा कराने, ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित होने पर 5 लाख रूपये का हर्जाना देने, सभी अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटरों में पर्याप्त सुविधाएं देने, सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं व सार्वजनिक स्वास्थ्य के ढांचे को मजबू​त करने, स्वास्थ्य सेवा के अधिकार के लिए अधिनियमित कानून बनाने, पर्याप्त वित्तीय आवंटन के साथ एनएचएम को सरकार का स्थाई सार्वभौमिक स्वास्थ्य कार्यक्रम बनाने आदि 14 सूत्रीय मांगें शामिल हैं। ज्ञापन में यूनियन की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी, सचिव आनंदी महरा, ममता भट्ट, रेखा आर्या, ममता वर्मा, भगवती आर्या, दया आर्या, किरन साह आदि शामिल थी।

रोचक व विशेष ख़बरों के लिए सब्सक्राइब करें हमारा चैनल CNE TV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *