पन्तनगर ब्रेकिंग: अशोका लीलैंड के खिलाफ युवाओं ने दी थाने में धोखाधडी की तहरीर, सुमित ह्रदयेश बोले- न्याय हो युवाओं के साथ

हल्द्वानी/पन्तनगर । अशोका लेलैंड कंपनी द्वारा NTTF संस्था के साथ मिलकर आशिर्वाद योजना के तहत उत्तराखंड की युवा शक्ति के भविष्य के साथ खिलवाड़ का…

हल्द्वानी/पन्तनगर । अशोका लेलैंड कंपनी द्वारा NTTF संस्था के साथ मिलकर आशिर्वाद योजना के तहत उत्तराखंड की युवा शक्ति के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुये युवाओं ने हल्द्वानी से पन्तनगर तक हलचल मचाई। उसके विरोध में पहले युवाओं ने युवा नेता सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन देकर शीघ्र समाधान की मांग की थी। लेकिन कोई समाधान नही होने पर आज फिर उक्त युवाओं ने युवा कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश से हल्द्वानी में मुलाकात कर आगे की रणनीति पर गहन चर्चा की।


चर्चा के उपरांत सभी ने कंपनी प्रबंधन और NTTF संस्था द्वारा की गयी धोखाधड़ी और वादाखिलाफी के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज करवाने का फैसला लिया।
बैठक के उपरांत सैकड़ो की संख्या में धोखाधड़ी के शिकार युवाओं ने सुमित हृदयेश के नेतृत्व में पंतनगर थाना पहुँच पन्तनगर थाना प्रभारी को मामले से अवगत कराया और बताया कि आशीर्वाद योजना के नाम पर उन्हें जो डिप्लोमा दिया गया वो पूर्ण रूप से अवैध है । इस डिप्लोमा को राज्य या केंद्र सरकार की किसी यूनिवर्सिटी से मान्यता नही है और ना ही AICTE से मान्यता है। उनके मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा करवाकर उनको कही और जाने से रोका गया और अब उनको कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाकर मझधार मे छोड़ दिया गया है।
इस दौरान हरीश पनेरू (प्रदेश महासचिव उत्तराखंड कांग्रेस) ने अपनी ओर से उक्त विषय पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाने के लिये प्राथमिकता दर्ज करवायी।
सुमित हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड की जवानी को यूं बर्बाद नहीं होने दिया जा सकता है। रोजगार के नाम पर युवाओं को छलने वालो के खिलाफ हर प्रकार की लड़ाई में वें सबसे आगे खड़े रहेंगे। सुमित हृदयेश ने शासन प्रशासन को इस मामले की गंभीरता को देखते हुवे शीघ्र कठोर कार्यवाही कर शोषित युवाओं को न्याय दिलवाने की बात कही।
हरीश पनेरू ने तहरीर के माध्यम पुलिस प्रशासन से धोखाधड़ी के शिकार युवाओं के लिये न्याय की मांग की।
इस मौके पर सुमित हृदयेश, हरीश पनेरू, वरुण प्रताप सिंह भाकुनी, मदन मोहन जोशी, गुरप्रीत सिंह प्रिंस, हेमन्त साहू, प्रदीप नेगी, लाल सिंह पवार, ओंकार सिंह ढिल्लो, हर्षित जोशी, संजय रावत, रविंद रावत, जिज्ञासु भट्ट,
देवेंद्र नेगी, योगेश उपाध्याय, करन अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *