Breaking : दबिश को गई एसओजी टीम पर हमला, महिला सिपाही और दरोगा चोटिल

सीएनई रिपोर्टर, रूद्रपुर यहां लूट कांड के आरोपी के घर दबिश देने गई एसओजी टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। जिसका लाभ उठाकर आरोपी…


सीएनई रिपोर्टर, रूद्रपुर

यहां लूट कांड के आरोपी के घर दबिश देने गई एसओजी टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। जिसका लाभ उठाकर आरोपी भाग निकला। इस दौरान टीम में शामिल एक दरोगा और महिला सिपाही चोटिल भी हुई है। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना गत दिवस देर रात की है। हुआ यूं कि दिनेशपुर थाना क्षेत्र में एक कैश लूट में शामिल आरोपी को गिरफ्तार करने एसओजी टीम उसके घर पहुंची। आरोप है कि इस दौरान घर की महिलाएं उनसे भिड़ गई। महिलाओं के हमले में एक महिला सिपाही व दरोगा को चोट भी आई। इसका लाभ उठाकर संदिग्ध मौके से फरार हो गया। News WhatsApp Group Join Click Now

काम की खबर : UAN को Aadhaar से जोड़ने की डेडलाइन बढ़ी

एसओजी टीम के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी रूद्रपुर में हुई लूट कांड का एक ​संदिग्ध घर पर छुपा है और उसके पास हथियार भी हैं। जिस पर टीम रात दबिश देने पहुंची। जैसे ही टीम घर पर पहुंची वहां मौजूद लोगों ने जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया। धक्का—मुक्की के बीच एक एसएसआई और महिला सिपाही को चोटें भी आईं।

Uttarakhand Breakaing : यहां स्कूटी सवार पर झपटा गुलदार, घायल

जिसके बाद दिनेशपुर थाने से टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरेापी भगा निकला। इधर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि टीम के साथ अभद्रता हुई है। जिसके बाद कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है। आगे पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी और फरार भी जल्द पकड़ा जायेगा।

Uttarakhand : दबिश को गई एसओजी टीम पर हमला, महिला सिपाही और दरोगा चोटिल

Uttarakhand : अब फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे सरकारी स्कूलों के बच्चे, प्रदेश सरकार का अहम फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *