Uttarakhand : किशोर ने दो नाबालिगों पर नेल कटर से किया हमला, अस्पताल भर्ती

बड़ा सवाल : नाबालिग बालिगों जैसा अपराध करे तो कानून के हाथ क्यों बंधे रहें ? सीएनई रिपोर्टर, बेरीनाग/पिथौरागढ़ पता नही समाज किस दिशा में…

बैंक मैनेजर की सफर के दौरान बस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
  • बड़ा सवाल : नाबालिग बालिगों जैसा अपराध करे तो कानून के हाथ क्यों बंधे रहें ?

सीएनई रिपोर्टर, बेरीनाग/पिथौरागढ़

पता नही समाज किस दिशा में जा रहा है। जिस तरह के अपराध अब होने लगे हैं, उसे देखकर कभी विश्वास ही नही होता। आज एक हैरान कर देने वाले घटनाक्रम में बेरीनाग में एक नाबालिग ने मामूली कहासुनी में दो बच्चों को नेल कटर में लगे चाकू से मार—मारकर घायल कर दिया। घायल बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, जबकि नाबलिग की काउंसलिंग की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बृहस्पतिवार को चौकी चौकोड़ी बेरीनाग में सूचना मिली कि कुछ बच्चे आपस में झगड़ा कर रहे हैं तथा दो बच्चे घायल हो गये हैं। सूचना मिलने के बाद पर चौकी प्रभारी मनोज धौनी मय पुलिस कर्मियों के तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने पाया कि एक नाबालिग लड़के ने दो बच्चों को नेल कटर के नुकीले चाकू से घायल कर दिया था। विज्ञापन की बाध्यता के बाद ख़बर जारी है, आगे पढ़िये

यूएस नगर : यहां ट्रक की चपेट मे आने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत, परिवार में कोहराम

पुलिस ने इस तरह के हमले को देख पहले तो नाबालिग की उम्र पर संदेह किया, लेकिन बाद में पुख्ता हो गया कि हमलावर युवक नाबालिक है और उसकी उम्र महज 17 साल 9 माह है। घायल हुए दोनों बच्चे भी नाबालिग ही हैं। पूरे मामले की गम्भीरता को समझते हुए घायल बच्चों को तत्काल सीएचसी बेरीनाग भिजवाया गया तथा हमला करने वाले किशोर के परिजनों व बाल कल्याण अधिकारी को बुलाया गया। बाल कल्याण अधिकारी द्वारा उक्त किशोर से पूछताछ की गयी। विज्ञापन की बाध्यता के बाद ख़बर जारी है, आगे पढ़िये

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां गहरी खाई में गिरी JCB, तीन की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि हमलावर नाबालिग किशोर की हाईस्कूल प्रमाण पत्र के आधार पर उसके नाबालिक होने की पुष्टि हो चुकी है। अतएव पुलिस चाह कर भी कोई कार्रवाई नही कर पा रही है। घटना में प्रयुक्त नेल कटर भी बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल कोई तहरीर नही आई। मामले का विश्लेषण कर अग्रिम कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Uttarakhand : कभी देखा है ऐसा ठग गैंग ! पुलिस के हत्थे चढ़े 03​, इनके झांसे में आये 10 हजार लोग

इधर इलाके के बौद्धिक वर्ग का कहना है ​कि आज समाज बदल रहा है। पूरे देश में होने वाले अपराधों का यदि विश्लेषण करें तो नाबालिगों द्वारा रेप, कत्ल, प्राणाघातक हमले जैसी वारदातों को भी अंजाम दिया जाता है। यदि कोई नाबालिग बालिग जैसा अपराध करे तो कानून के हाथ बंध जाते हैं। इसका सबसे बड़ा प्रमाण ​बहु​चर्चित निर्भया हत्याकांड व कर्नाटक में डॉक्टर का रेप के बाद मर्डर का घटनाक्रम है। अब समय आ चुका है कि कानून में बदलाव हो ताकि बालिग जैसा अपराध करने वाले नाबालिग को भी सजा मिल सके।

उत्तराखंड : बेकाबू ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंदा, दर्दनाक मौत, पत्नी की हालत नाजुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *