छंटे हुए बदमाश आविद और कालिया चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी का सारा माल बरामद

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी बीते कुछ समय से हल्द्वानी और लालकुआं में चोरी की विभिन्न वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे…


सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

बीते कुछ समय से हल्द्वानी और लालकुआं में चोरी की विभिन्न वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं। इनके पास से भारी मात्रा में घरों से चोरी किया सामान बरामद हुआ है। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी टीपी नगर रामपुर रोड क्षेत्र के महादेव इनक्लेव जीतपुर नेगी में अज्ञात बदमाश दो मकान का दरवाजा व अलमारी तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी के जेवरात व नकदी बरामद करके दोनों को आज न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार 28 अगस्त को अज्ञात चोरों ने योगेश चन्द्र मिश्रा के आवास एवं वार्ड नंबर 56 मानपुर पश्चिम में विनोद सिंह नेगी के घर से दरवाजे एवं अलमारी तोड़कर नकदी व जेवरात की चोरी की थी। जिस सम्बन्ध में गृह स्वामियों की तहरीर पर थाना हल्द्वानी पुलिस ने धारा 380/457 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर धारा34/411 आईपीसी धारा की बढ़ोतरी की थी।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के दौरान उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिन्हें क्रमशः सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन , सुरागसरी कर घटना के संबंध में जांच का कार्य आबंटित किया गया। आज मंगलवार को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आविद हुसैन उम्र 30 साल निवासी गदरपुर, यूएस नगर व राकेश पाल उर्फ कालिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम टांडा, काशीपुर हाल निवासी कटघर, मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में यह ज्ञात हुआ कि पिछले महिने 28 अगस्त की रात्रि में इन लोगों ने रामपुर रोड के पास एक घर का ताला तोड़कर वहां से आभूषण व 5-6 हजार रुपये चोरी किया थे। उसके बाद उसी रात को एक और घर मे घुसकर चोरी करी थी। जहां से इन्हें आभूषण व 10-15 हजार रुपये मिले थे। इसके अलावा लालकुआं क्षेत्र में भी चोरी किया जाना इनके द्वारा कबूल किया गया है। आरोपी आविद एवं राकेश पाल उर्फ कालिया दोनों नशे के आदी हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से एक रस्सीनुमा पीली धातु की चैन, मंगलसूत्र पेण्डल, दो अंगूठी, एक अंगुठी जनाना, झुमके एक जोड़ा, टॉप्स, 04 नाक का फुल्ली अदद, चेन मय पेण्डल, पायल सफेद धातु 04 जोड़े, खडवे सफेद धातु 04 जोड़े, बिछवे सफेद धातु 04 जोड़े, कमर बन्द सफेद धातु, ब्रेसलेट, दो चांदी के सिक्के बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी आविद हुसैन का अपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस टीम में निरीक्षक अरुण कुमार सैनी, उनि संजीत कुमार राठौर, उनि मनोज यादव, कानि परवेज अली, हेमन्त चन्याल, मुजफ्फर अली, घनश्याम आर्या, मुन्ना सिंह, नसीम अहमद व रियाज अहमद (एसटीएफ), अनिल गिरी (एसओजी) शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *