लॉन्च होने जा रही मर्सिडीज की 03 धमाकेदार इलेक्ट्रिक कारें, जानिये फीचर्स

🚗 सिंगल चार्जिंग में दौड़ेगी 750 किमी Creative News Express (CNE) लग्जरी कारों के शौकीनों के लिए एक बड़ी ख़बर है। आलीशॉन कारों के निर्माण…


🚗 सिंगल चार्जिंग में दौड़ेगी 750 किमी

Creative News Express (CNE)

लग्जरी कारों के शौकीनों के लिए एक बड़ी ख़बर है। आलीशॉन कारों के निर्माण के लिए विख्यात जर्मनी की ऑटोमोबाइल कंपनी Mercedes-Benz भारत में 03 कमाल के फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कारें पेश करने जा रही है। जिनमें अनुमानित रूपये 02 करोड़ कीमत से शुरू मर्सिडीज़ बेंज़ ईक्यूएस (Mercedes Benz EQS) की 27 अगस्त तक लांच किये जाने की उम्मीद है। इसके अलावा दो अन्य मॉडल मर्सिडीज़ बेंज़ ईक्यूई और मर्सिडीज़ बेंज़ ईक्यूबी भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी जल्द ही EQS सेडान को सर्वप्रथम लॉन्च करेगी। इस कार की सिंगल चार्ज पर सर्टिफाइड रेंज 750km होने का दावा किया गया है। वहीं इस साल के अंत में दूसरी इलेक्ट्रिक कार EQB SUV और EQE को लॉन्च किया जा सकता है।

जानिये Mercedes Benz EQS के बारे में खास –

ज्ञात रहे कि मर्सिडीज-बेंज ने विगत माह EQS ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान का अनावरण किया था। मॉडल को हाल ही में भारत में ब्रांड की वेबसाइट पर सूचीबद्ध कर लिया गया है। अतएव तय है कि लॉन्च जल्द ही हो सकता है। नई Mercedes Benz EQS एस-क्लास की तुलना में लंबी, चौड़ी और स्पोर्टियर है। डिजाइन के लिहाज से, मॉडल में डुअल-टोन पेंटजॉब है, जिसके ऊपर का आधा हिस्सा काले रंग में रंगा हुआ है। मॉडल के कुछ अन्य उल्लेखनीय हाइलाइट्स में ग्रिल का डिज़ाइन शामिल है, जो हेडलैम्प के साथ एकीकृत होता है, जबकि शीर्ष पर एक एलईडी पट्टी भी लगाई जाती है। जैसे ही आप पीछे की ओर बढ़ते हैं, साइड प्रोफाइल को ढलान वाली रूफ-लाइन के साथ बड़े, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील मिलते हैं। पीछे के हिस्से में भी सामने की तरह एक समान प्रकाश व्यवस्था की सुविधा है, जिसमें एलईडी टेल लाइट का सेट बूटलिड पर स्थित एक एलईडी पट्टी की मदद से एक साथ आता है।

इंडिया-स्पेक मर्सिडीज-बेंज EQS को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसमें 450 और 580 4Matic वेरिएंट शामिल हैं। मानक के रूप में 107.8kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित, पहला 328bhp और 568Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है, जबकि बाद वाला 516bhp और 855Nm का टार्क पैदा करने के लिए तैयार है। मॉडल को 110kW DC फास्ट चार्जर के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है, जहां 10-80 प्रतिशत चार्ज करने में सिर्फ 35 मिनट लगते हैं। एक फुल चार्ज के तहत, मॉडल का 770kms की रेंज का भी दावा किया गया है।

यह हैं Mercedes Benz EQS के कुछ शानदार फीचर्स –

⏩ डैशबोर्ड पर मिलेगी 55-इंच की विशाल स्क्रीन

खरीददारों को मर्सिडीज़ बेंज़ ईक्यूएस के डैशबोर्ड पर एक शानदार स्क्रीन मिलेगी। यह कार के एक तरफ से दूसरी तरफ तक फैली है। इस स्क्रीन को MBUX हाइपरस्क्रीन नाम दिया गया है, जो 55 इंच लंबी है। यह भी बता दें कि कार में मौजूद यह स्क्रीन विश्व में सामान्यत: बिकने वाले टेलीविजन सेट से भी बड़ी है। इसमें 17.7 इंच का एक केंद्रीय स्क्रीन है। इसके साथ ही driver and front passenger हेतु 12.3 inch digital display हैं। यानी कार में बैठ कर फिल्म देखने का लुफ्त भी आप उठा सकते हैं।

⏩ 4.5 सेकंड में 100 किमी रफ्तार, सिंगल चार्ज और 700 किमी का रन

इस मॉडल में दो बैटरी पैक उपलब्ध हैं। 90 kWh या विकल्प के तौर पर हाई-परफॉर्मेंस 107.8 kWh बैटरी ऑप्शन। अधिकांश अन्य बैटरी की तुलना में ज्यादा एडवांस होने का दावा करती है और इसमें लगभग 9 kWh के 12 मॉड्यूल हैं। मर्सिडीज दावा कर रही है कि EQS Proper driving skills in ideal conditions के साथ वाहन चलाने पर एक बार फुल चार्जिंग में लगभग 700 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इस कार वजह 2.5 टन है। यह कार सिर्फ 4.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर सड़क पर दौड़ सकती है।

⏩ कार में है 25 जीबी रैम के साथ super computer

बताया जा रहा है कि EQS एक सुपर कंप्यूटर जैसी ताकत रखती है और यह अन्य इलेक्ट्रिक कारों से बेहतर है। इस कार में कंप्यूटिंग के काम के लिए Octa-core CPU and 24 GB RAM दिया गया है। इसके अतिरिक्त, EQS के चारों ओर बहुत सारे सेंसर लगे हैं, जो ड्राइवर की मदद के लिए बहुत तरह के डेटा भेजेंगे और साथ ही artificial intelligence system के सहायक बनेंगे।

⏩ शानदार नेविगेशन सिस्टम

Mercedes Benz EQS शानदार नेविगेशन सिस्टम है, जिसे electric intelligence कहकर संबोधित किया गया है। जिसका कारण यह है कि कार का यह सिस्टम इलाके की topography and weather patterns पर नजर रखते हुए, चालक के Driving style and speed को भी ध्यान में रखता है। इससे यह पता करने में आसानी होगी कार एक बार फुल चार्जिंग पर कितनी दूरी तय कर सकेगी। यह चालक को समय रहते सूचना देगी, जिसकी मदद से कार चालक समय रहते ही नजदीकी चार्जिंग स्टेशन पर जा सकता है।

⏩ ज्यादा एफिशिएंट कार

यह नया मॉडल EQS विश्व की सबसे अधिक aerodynamic production कार है। इस इलेक्ट्रिक कार में सिर्फ 0.20Cd का drag co-efficient है। यह भी उल्लेखीनय है कि अपडेटेड टेस्ला मॉडल एस में 0.208Cd और ल्यूसिड एयर में यह आंकड़ा 0.21 है। मर्सिडीज की 2021 एस-क्लास में 0.22Cd का ड्रैग को-एफिशिएंट है। इस कार का फ्रंट काफी नीचा है। Cooling Duct and Air Shutters की बदौलत EQS यह संभव कर पायी है।

इसी माह के अंत तक बाजार में आने वाली इस शानदार कार की अनुमानित कीमत रूपये 02 से 2.05 करोड़ रूपये है। कीमत अधिक होने के बावजूद माना जा रहा है कि अपने यूनीक फीचर्स के चलते इस नए मॉडल को काफी पसंद किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इसी साल मर्सिडीज़ बेंज़ ईक्यूई (EQE) भी लॉन्च होगी, जिसकी कीमत 70.00 – 90.00 लाख रूपये अनुमानित है। वहीं, आने वाली कार मर्सिडीज़ बेंज़ ईक्यूबी (EQB SUV) की अनुमानित कीमत ₹ 60.00 – 70.00 लाख है।

भारत में कुछ अन्य कंपनियों की कारों की कीमतें –

  1. Mahindra Scorpio-N ₹ 11.99 लाख से शुरू
  2. मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा ₹ 7.99 लाख से शुरु
  3. हुंडई वेन्यू ₹ 7.53 लाख से शुरु
  4. मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट ₹ 5.91 लाखसे शुरु
  5. हुंडई क्रेटा ₹ 10.44 लाखसे शुरु
  6. टाटा नेक्सन ₹ 7.59 लाखसे शुरु
  7. महिंद्रा xuv700. ₹ 13.18 लाख से शुरु
  8. हुंडई ग्रैंड i10 निओस ₹ 5.39 लाखसे शुरु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *