अयोध्या। ड्यूटी में लापरवाही को लेकर थाना कुमारगंज की चौकी देवगांव के प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मियों पर गाज गिर ही गई। थाना कुमारगंज की चौकी देवगांव में गौकशी की प्राथमिकी रिर्पोट न लिखने व अभियुक्तों को छोडने के आरोप में चौकी इंचार्ज मिथलेश चौहान व आरोपित आरक्षी परविन्द, आरक्षी संदीप, आरक्षी साहब सिंह, आरक्षी प्रेम चौहान, आरक्षी आसिफ, आरक्षी मोहित व आरक्षी राजकुमार को निलंबित कर दिया गया है।सभी के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। एसएसपी अयोध्या आशीष तिवारी ने दी जानकारी। इसके अलावा विनय कुमार सिंह को देवगांव का चौकी प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले एसआई विनय कुमार सिंह थाना पटरंगा में तैनात थे।