अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज झा ने अक्षय तृतीया पर किसानों को संदेश देते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, इसके साथ ही उन्होंने कहा छोटे किसानों का भी होगा रजिस्ट्रेशन और अनाप-शनाप दामो में छोटे किसान बिचौलियों को गेंहू ना बेचे। किसानों के घरों तक लेखपाल पहुंचेगा और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गए है कि सभी छोटे किसानों का सर्वे करें जो किसान गेहूं बेचना चाहते है, जिस दिन वह क्रय केंद्र पर गेहूं लाना चाहे उन्हें उस दिन का टोकन दिया जाए। जिले में 51 केंद्रों पर हो रही है गेहूं की खरीद और अब तक 46 केंद्रों पर 11374 कुंतल हो चुकी है गेंहू की खरीद।
Popular Post
उत्तराखंड : 262 पदों पर होगी भर्ती, 8वीं पास कर सकते...
चमोली | जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल ने बताया कि 26 सितम्बर 2023 को प्रातः 11 बजे से सेवायोजन कार्यालय गोपेश्वर में रोजगार मेले...