सुनहरा अवसर : अल्मोड़ा में होने जा रही है बैडमिंटन लीग व टैलेंट हंट प्रतियोगिता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा बैडमिंटन के क्षेत्र में बेहतरीन प्रशिक्षण के माध्यम से किसी बड़े मुकाम तक पहुंचने का सपना संजोने वाले खिलाड़ियों के लिए एक…

कपकोट विस के विकास के लिए साढ़े पांच करोड़ स्वीकृत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

बैडमिंटन के क्षेत्र में बेहतरीन प्रशिक्षण के माध्यम से किसी बड़े मुकाम तक पहुंचने का सपना संजोने वाले खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मौका है। बैडमिंटन लीग तथा टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन 10, 11 व 12 दिसंबर, 2021 को स्थानीय स्टेडियम होने जा रहा है। जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खोजे जायेंगे, उन्हें नियमित प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।

टूर्नामेंट आयोजक कमेटी की बैठक में प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैडमिंटन एसोसिएशन उत्तराखण्ड के सचिव बीएस मनकोटी की अध्यक्षता में यहां हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में आयोजित बैठक में लक्ष्य सेन के अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने पर प्रसन्नता जाहिर की गयी। साथ ही लक्ष्य को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।

बैठक में टूर्नामेंट के आयोजन के लिऐ ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन नन्दन सिंह रावत तथा ऑर्गनाइजिंग सचिव डॉ. संतोष बिष्ट को बनाया गया। निर्णय लिया गया कि टैलेंट हंट टूर्नामेंट के लिए नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों को पत्र भेजकर आमंत्रित किया जायेगा और जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खोजे जायेंगे, उन्हें नियमित प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। साथ ही भविष्य में भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के रिक्त चल रहे जिला सचिव पद पर डॉ. संतोष बिष्ट तथा उपाध्यक्ष (एडमिस्ट्रेशन) और मीडिया प्रभारी पद पर गोकुल सिंह मेहता का मनोनयन किया गया। बैठक में बीएस मनकोटी, प्रशांत जोशी, जगमोहन सिंह फर्त्याल, डॉ. संतोष बिष्ट, गोकुल सिंह मेहता, राकेश जायसवाल, नन्दन सिंह रावत, डॉ. अखिलेश, डीके जोशी, विनोद गिरि, प्रतीक मेहरा, मयंक कपूर, स्मृति नगरकोटी, सुरेन्द्र सिंह भंडारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *