HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर ब्रेकिंग : बवाल के बाद नगर पालिका आई एक्शन में, इसलिए...

बागेश्वर ब्रेकिंग : बवाल के बाद नगर पालिका आई एक्शन में, इसलिए हो गया शहर का मीट बाजार बंद


बागेश्वर। मीट मार्केट में दो पक्षों के बीच कल बवाल के बाद आज नगर पालिका बागेश्वर एक्शन में दिखी। नगर पालिका ने मीट मार्केट को बंद करा दिया है। आज मांस व्यापारियों का कई कुंतल मीट व मच्छी बर्बाद हो गए। इस बीच कल हुए बवाल के बाद आज दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर देकर एक दूसरे पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : रामनगर के भंडारपानी में मिला मुखानी के लापता प्रापर्टी डीलर का शव, कार भी बरामद
मांस व्यापारी अकरम अली ने तहरीर में बताया कि कल शाम को अनिल कार्की नामक मांस व्यापारी उसकी दुकान में आया और दुकान के बाहर रखी उसकी कुर्सियां तोड़ दीं। इसके बाद उसके साथ गाली गलौच करते हुए उस पर हेलमेट से हमला कर दिया। नतीजतन उसे चोटें पहुंची है। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि अकरम बकरे का मीट बेचा करता था लेकिन पिछले कुछ समय से वह मुर्गे का मीट भी बेच रहा है। इसी का विरोध करने पर उसने बवाल किया। खैर दोनों पक्षों के आरोप पुलिस के लिए जांच का विषय है।

Ad

बागेश्वर कांड अपडेट1 : लड़की के अचानक विवाह से मुकर जाने से खफा था ओमपुरी,घर के बाहर आग सेक रही लड़की को झाड़ियों में खींचकर रेता था गला, दोनों के आरोप
इस बीच बिना स्लाटर हाउस के मीट बिकने की खबरें मीडिया में उठने के बाद नगर पालिका अचानक एक्शन में आ गई। नगर पालिका ने अब साफ कर दिया है कि अब स्लाटर हाउस की पुख्ता व्यवस्था होने तक किसी को भी मांस नहीं बेचने दिया जाएगा। इस तरह आज बागेश्वर का मीट मार्केट पूरी तरह से बंद है। दुकानों पर ताले लगे हुए हैं। जबकि कई कुंतल मांस दुकानों के भीतर ही रह गया है

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments