बागेश्वर : यहां पिंडारी रोड पर पर्यावरण मित्र महिला के साथ अभद्रता, कोतवाली में प्रदर्शन कर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग

बागेश्वर। यहां पिंडारी रोड पर सफाई कर रही एक पर्यावरण मित्र महिला के साथ अभद्रता और उसके बेटे के साथ मारपीट होने पर पर्यावरण मित्र…

बागेश्वर। यहां पिंडारी रोड पर सफाई कर रही एक पर्यावरण मित्र महिला के साथ अभद्रता और उसके बेटे के साथ मारपीट होने पर पर्यावरण मित्र भड़क गए। उन्होंने लगभग एक घंटे तक सड़क पर जाम लगा दिया। पालिकाध्यक्ष के आने के बाद बामुश्किल जाम खुला। मित्रों ने पुलिस को 24 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर पूरे जिले की सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी दी है।

शुक्रवार की सुबह पिंडारी रोड स्थित टैक्सी स्टैंड के समीप पर्यावरण मित्र शकुंतला देवी पत्नी राम गोपाल झाड़ू लगा रही थी। आरोप है कि यहां एक टैक्सी ड्राइवर से उनकी कहासूनी हो गई। ड्राइवर गाली गलौज करने लगा। बीच बचाव को आए अभिषेक पुत्र राम गोपाल से चालक ने मारपीट कर दी। जिसमें अभिषेक को चोट आई है और उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। एकाएक वहां कूड़ा वाहन लेकर अरुण, कमल, प्रशांत आदि भी पहुंच गए। जिसकी भनक लगते ही चालक वहां से फरार हो गया। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

उन्होंने सफाई इंस्पेक्टर राजवीर को फोन से घटना की सूचना दी और पर्यावरण मित्र वहां बड़ी संख्या में जमा हो गए। उन्होंने पिंडारी मोटर मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतार लग गई। पुलिस महकमा भी पहुंच गया। लेकिन पर्यावरण मित्र चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल पर्यावरण मित्रों को समझाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मारपीट और गाली गलौज करने वाले चालक पर पुलिस कार्रवाई करेगी। जिसके बाद पर्यावरण मित्रों ने जाम खोला।

Uttarakhand : यहां बोलेरो खाई में गिरी, देवरानी, जेठानी और साली की मौत, तीन अन्य गंभीर घायल

इधर, सफाई इंस्पेक्टर राजवीर ने कहा कि पुलिस को 24 घंटे का समय दिया गया है। आरोपित चालक की गिरफ्तारी और कार्रवाई को कहा गया है। पुलिस को तहरीर भी दी गई है। चालक ने जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पूरे जिले में स्वच्छता अभियान ठप कर दिया जाएगा और उग्र आंदोलन शुरू होगा। उधर, कोतवाल डीआर वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

रामनगर ब्रेकिंग : यहां 45 वर्षीय व्यक्ति ने लगाई फांसी, परिजनों में कोहराम

सपना चौधरी के बुरे दिन शुरू ! कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, पढ़िये पूरी ख़बर

किसानों का आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा : राकेश टिकैत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *