बागेश्वर : राज्य स्तरीय कला उत्सव शुरू, छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

बागेश्वर। समग्र शिक्षा माध्यमिक के तहत राज्य स्तरीय कला उत्सव शुरू हो गया है। पहले दिन शास्त्रीय गायन और पारंपरिक वादन में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग…

बागेश्वर। समग्र शिक्षा माध्यमिक के तहत राज्य स्तरीय कला उत्सव शुरू हो गया है। पहले दिन शास्त्रीय गायन और पारंपरिक वादन में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जा रही है।

विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज में मंगलवार से प्रदेश स्तरीय कला उत्सव शुरू हो गया है। यह दस दिसंबर तक आयोजित होगा। आलोक पांडे ने बताया कि पहले दिन शास्त्रीय संगीत में राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला और पारंपरिक गायन में राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता बालक-बालिका वर्ग में आयोजित की जा रही है।

आठ दिसंबर को शास्त्रीय और पारंपरिक वादन, नौ को शास्त्रीय और पारंपरिक नृत्य, दस को दृश्य कला और दस को स्थानीय खेल और खिलौने आदि प्रतियोगिताएं होंगी। प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी ने बताया कि विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज प्रदेश स्तरीय कला उत्सव का आयोजक है। प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। जिला स्तरीय कला उत्सव में अव्वल रहे छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में शामिल किए जा रहे हैं।

उत्तराखंड : युवक दे रहा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, खुद को आर्मी अफसर बता की थी दोस्ती, मुकदमा दर्ज

नैनीताल ब्रेकिंग : यहां पारिवारिक कलह के चलते महिला ने लगाई फांसी, मौत

हल्द्वानी : मेडिकल कालेज में रैगिंग, एमबीबीएस के छात्रों में मारपीट, दो घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *