कपकोट तबाही अपडेट: एक मकान जमींदोज, बागनाथ में घाट, हवन स्थल, फाल्दा में सड़क बही

20 सड़कों बंद, कई मकानों को खतरा, स्वास्थ्य उपकेंद्र व एएनएम सेंटर बारिश के भेंट सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले के कपकोट तहसील में 213 एमएम बारिश…

20 सड़कों बंद, कई मकानों को खतरा, स्वास्थ्य उपकेंद्र व एएनएम सेंटर बारिश के भेंट

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के कपकोट तहसील में 213 एमएम बारिश ने तबाही मचा दी है। नदी, गधेरे उफन गए हैं। एक मकान ध्वस्त हो गया है। कई घरों के आंगन भूस्खलन की भेंट चढ़े हैं। असों में स्वास्थ्य उप केंद्र, एएनएम व सीएचओ सेंटर भी बारिश की भेंट चढ़ गए। असों के फाल्दा में सड़क बह गई है। सरयू का जलस्तर बढ़ता देख पुलिस ने डुगडुगी कर लोगों को घर से बाहर निकाला। सरयू नदी से बागनाथ मंदिर के समीप बने घाट और हवन स्थल भी तेज बहाव में बह गया है। जिले में 20 सड़कें आवागमन के लिए पूरी तरह बंद हो गए हैं। जिसमें दो राज्य मार्ग और तीन मुख्य राज्य मार्ग भी शामिल हैं।

कपकोट में बारिश ने तबाही मचा दी है। कई स्थानों पर सड़कें गायब हैं। सरयू का जलस्तर बढ़ गया है। रात में लगभग डेढ़ बजे सरयू नदी में भयंकर बाढ़ आ गई। नदी किनारे घरों में सो रहे लोगों को पुलिस ने घरों से बाहर निकाला। नदी किनारे सो रहे भिखारी आदि को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। उत्तरौड़ा में प्रदीप जोशी का मकान जमींदोज हो गया है। घर के लोग घटना में बालबाल बच गए हैं। कपकोट मोटरमार्ग असों, खडगेडा, तुड़तुडिया, हरसिला के समीप बोल्डर और मलबा आने से बंद हो गया है। कपकोट विकास खंड के असों में स्थापित स्वास्थ्य उपकेंद्र भी बारिश की भेंट चढ़ गया है। बारिश से भारी नुकसान होने पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया, उप जिलाधिकारी पारितोष वर्मा, तहसीलदार दीपा शर्मा आदि ने देर रात आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जाकर हालात का जायजा लिया। इधर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने आपदा प्रभावित क्षेत्र बसकुना का भ्रमण कर आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत पहुँचाने की अपील की।
खतरे में नगर पंचायत भवन

बारिश के कारण नगर पंचायत कपकोट भवन को भारी नुकसान हुआ है। कार्यालय के पीछे भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ है। क्षेत्र के लोगो के आंगन की दीवारें, गोशाला, कृषि योग्य भूमि बर्बाद हो गई है। मड़गाडी नाले से गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग सहित बिजली के पोल व पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
20 सड़कें हुई बंद

कनस्यारी, बालीघाट-दौफाड़-कोटमनिया, कपकोट-पोलिंग-गैरखेत, भूयं-गुलेर, भयूं-गडेरा, असों-बसकूना, भानी-हरिसंग्याबगड़, कपकोट-पिंडारी, बालीघाट-धरमघर, बागेश्वर-कपकोट-तेजम, खड़लेख-भनार, शामा-लीती-गोगिना, शामा-नाकुड़ी, हरिसला-नानकन्यालीकोट, रिखाड़ी-बाछम, बाछम, मुनार बैंड सूपी, लीली, बघर, कपकोट-कर्मी, सनेती, बड़ी पन्याली, हरसिला-पुड़कुनी, बैड़ा-मझेड़ा-जारती आदि मोटरमार्ग जगह—जगह मलबा व बोल्डर गिरने से आवागमन के लिए पूरी तरह बंद हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *