— पवन ने कड़ी मेहनत से युवाओं को दी प्रेरणा

दीपक पाठक, बागेश्वर

कपकोट के टैक्सी ड्राइवर के बेटे ने लीट (लेटरल एंट्री एंट्रेस टेस्ट) परीक्षा में सफलता अर्जित कर आल इंडिया स्तर पर 59वीं रैंक पाई है और युवाओं को बड़ी प्रेरणा दे डाली है। पवन की इस सफलता ने एक बा​र फिर साबित कर दिखाया है कि गांवों में भी प्रतिभाएं बसती हैं। उसकी सफलता पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। खुशी में छात्र के पिता ने मिष्ठान वितरित किया और उनके घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Advertisement

कपकोट तहसील के चीराबगड़ गांव निवासी पदम सिंह बिष्ट टैक्सी चालक हैं। वह कपकोट-भराड़ी मोटरमार्ग पर टैक्सी संचालित करते हैं। उनका बेटा पवन बिष्ट ने लीट (लेटरल एंट्री एंट्रेस टेस्ट) एग्जाम में आल इंडिया स्तर पर 59वीं रैंक बनाया है।

उत्तराखंड : कैबिनेट की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय, DA पर 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी

पवन की प्रारंभिक शिक्षा शिशु मंदिर भराड़ी से हुई, जबकि विवेकानंद इंटर कालेज हिचौड़ी से इंटरमीडिएट किया। उसके बाद दिल्ली में लीट की कोचिंग की। बीते दिनों उन्होंने देहरादून में लीट की प्रवेश परीक्षा दी। जिसमें उन्हें यह सफलता हासिल हुई है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

हल्द्वानी : अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग पर 15 दिन यातायात रहेगा प्रतिबंधित, डीएम ने दिए ये निर्देश

उनके पिता पदम सिंह ने बताया कि पवन हाइस्कूल और इंटर की परीक्षा में भी टॉपर रहा। उसने इंटर के बाद 2020 में द्वाराहाट से कंप्यूटर साइंस से पॉलीटेक्निक किया। वर्तमान में संत लोकपाल इंस्ट्टूयूट टेक्नॉलाजी पंजाब में उनका चयन हुआ है। उनकी माता पुष्पा बिष्ट गृहणी हैं।

Bageshwar News: महिला ने घर के अंदर ही फांसी पर लटक कर दे दी जान

पवन तीन भाई-बहन हैं और उनकी सबसे बड़ी बहन के बाद छोटा भाई राजेंद्र बिष्ट इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद सेना की तैयारी कर रहे हैं। उनका चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ी है। उनकी सफलता पर सभासद तनुज तिरुवा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट समेत कई लोगों ने खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

उत्तराखंड : एक बार फिर SSP तृप्ति भट्ट ने किए निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले, जानिए किसे कहां मिली तैनाती…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here