लालकुआं ब्रेकिंग : 1086 प्रवासियों को लेकर लालकुआं पहुंची बंगलुरू स्पेशल

लालकुआं। विगत 19 मई को बेंगलुरु से 1086 प्रवासियों को लेकर चली स्पेशल श्रमिक ट्रेन संख्या 07351 बुधवार को आज दोपहर बाद लालकुआं रेलवे स्टेशन…

लालकुआं। विगत 19 मई को बेंगलुरु से 1086 प्रवासियों को लेकर चली स्पेशल श्रमिक ट्रेन संख्या 07351 बुधवार को आज दोपहर बाद लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंची। उक्त रेलगाड़ी के लालकुआं पहुंचते ही ट्रेन में बैठे प्रवासियों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। रेलवे स्टेशन पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की टीम ने सभी प्रवासी नागरिकों की स्वास्थ्य सघन जांच करते हुए उन्हें परिवहन विभाग की बसों के द्वारा राज्य के विभिन्न जनपदों के लिए रवाना किया। इस ट्रेन ने करीब 26 सौ किलोमीटर की यात्रा की।


जिसके बाद 19 तारीख को बेंगलुरु से बेंगलुरु लालकुआं सुपरफास्ट श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से 1086 प्रवासी आज यहां पहुंचे जो अपने-अपने जनपद में प्रस्थान कर रहे हैं। जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में प्रशासन ने 46 बसों का इंतजाम करते हुए अल्मोड़ा के 169, प्रवासियों को 6 बसो से, बागेश्वर के 124 प्रवासियों को 5 बसों से, चंपावत के 81 प्रवासियों को 3 बसो से, पिथौरागढ़ के 160 प्रवासियों को 6 बसो से एवं नैनीताल के 191 प्रवासियों के लिए,सात बस, तथा उधम सिंह नगर के 88 यात्रियों को ले जाने के लिए तीन बसों से व्यवस्था की है। इसके अलावा चमोली के 5 यात्री पौड़ी के 2 यात्री एक बस, देहरादून के एक यात्री हरिद्वार के 2 यात्री रुद्रप्रयाग के एक यात्री टिहरी के सात यात्री उत्तरकाशी के चार यात्री एवं अन्य 251 प्रवासी यात्रियों को 10 बसों से उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने टीमें लगा रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *