पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : आपदा ग्रस्त गांवों से नौ लोगों को पहुंचाया बरम राहत कैंप

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र के तहसील मुन्स्यारी बंगापानी एवं धारचूला क्षेत्र में आई आपदा से जन व पशुहानि के साथ ही जन जीवन…

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र के तहसील मुन्स्यारी बंगापानी एवं धारचूला क्षेत्र में आई आपदा से जन व पशुहानि के साथ ही जन जीवन प्रभावित हो जाने के उपरांत क्षेत्र में लगातार खोज, बचाव एवं राहत कार्य जारी है। सोमवार को भी हैलीकॉप्टर के माध्यम से तहसील बंगापानी के विभिन्न गांवों में फंसे व्यक्तियों को निकाले जाने हेतु रेस्क्यू कार्य किया गया। सोमवार को हैलीकॉप्टर के माध्यम से आपदा प्रभावित गांव मेतली में 4 खाद्यान्न पैकेट व 4 तिरपाल पहुंचाने के अतिरिक्त विभिन्न गावों से कुल 9 प्रभावित व्यक्तियों को बरम राहत कैम्प में लाया गया। इसके अतिरिक्त ब्यास घाटी के ग्राम बूंदी से एक बीमार व्यक्ति को हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिला मुख्यालय लाया गया। सोमवार को हैलीकॉप्टर द्वारा कुल 7 सौर्टी की गई।
उप जिलाधिकारी धारचूला एके शुक्ला द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर राहत,बचाव एवं पुनर्निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि प्रत्येक प्रभावित तक राहत सामग्री आदि पंहुचाने के साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थानों में रखे जाने हेतु रैस्क्यू कार्य जारी रखे जाएंगे।


बीआरओ द्वारा सड़क मार्ग को खोले जाने के साथ ही चामी में दुगड़ी गाड़ में वेलीब्रिज स्थापित किए जाने हेतु सामग्री की आपूर्ति के साथ ही निर्माण का कार्य सोमवार को भी जारी रखा।
सोमवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी रखा। क्षेत्र के ग्राम जारा जीबली के तोक समालगांव की लापता हीरा देवी पत्नी कुशल सिंह उम्र 45 वर्ष तथा ग्राम धामी गांव की लापता महिला विशना देवी पत्नी हयात सिंह उम्र 55 वर्ष एवं ग्राम टांगा में लापता महिला पार्वती देवी पत्नी जीत राम की खोजबीन का कार्य जारी रखा।
जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए हैं कि तहसील मुन्स्यारी, बंगापानी व धारचूला के आपदा प्रभावित क्षेत्र के सभी प्रभावित गांवों में राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही रिस्टोरेशन के कार्य तेजी से किए जाय। साथ ही क्षति का भी आंकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाय, ताकि प्रभावितों को सहायता वितरित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *