बेतालघाट महोत्सव 2023 : 09 जून से होगा खूबसूरत आगाज, सज गयी दुकानें

✒️ दुकानों का हुआ शुभारंभ, बच्चे उठा रहे खासा लुफ्त बेतालघाट/नैनीताल। आगामी 09 जून से शुरू होने जा रहे बेतालघाट महोत्सव 2023 की जबरदस्त तैयारियां…

बेतालघाट महोत्सव 2023 : 09 जून से होगा खूबसूरत आगाज, सज गयी दुकानें

✒️ दुकानों का हुआ शुभारंभ, बच्चे उठा रहे खासा लुफ्त

  • अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट –

बेतालघाट/नैनीताल। आगामी 09 जून से शुरू होने जा रहे बेतालघाट महोत्सव 2023 की जबरदस्त तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। महोत्सव के लिए झूले और दुकानें सज गई हैं। 11 जून तक चलने वाले इस आयोजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के पहुंचने की भी उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि बेतालघाट महोत्सव कुमाऊं मंडल के प्रमुख आयोजनों में शामिल है। इसका प्रतिवर्ष आयोजन होता है। इस दौरान झोड़ा, चांचरी, हुड़की बोल आदि तमाम रंगारंग कार्यक्रम चलते हैं। साथ ही कृषि, पशुधन, खेती, बागवानी की प्रदर्शनी भी लगाई जाती है। गत दिवस शनिवार को ग्राम प्रधान भावना पडियार और जिला पंचायत सदस्य मंजू आर्य ने दुकानों का शुभारंभ किया। स्थानीय लोगों ने मेले में लगी दुकानों से खरीदारी की तो बच्चों ने झूले का लुत्फ उठाया।

ज्ञात रहे कि आयोजन के मुख्य संयोजक सुरेंद्र हालसी (Surendra Halsi) राज्य आंदोलनकारी के साथ साथ पिछले ढाई दशक से समाजसेवा में भी सक्रिय हैं। हालसी महोत्सव के माध्यम से पर्वतीय संस्कृति को जीवंत करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। हालसी का कहना है कि वह बेतालघाट की संस्कृति को अलग पहचान दिलाना चाहते हैं। यह क्षेत्र पर्यटन के रूप में भी विकसित हो सकता है।

इस बार महोत्सव में झूले, चरखे, भूत बंगला अन्य एम्यूजमेंट पार्क के अलावा लगभग 50 दुकानें में विभिन्न समान की प्रदर्शनी लगी है। मेले में जहां हरियाणा के गोहाना की जलेबी बन रही है, वहीं बनारस का फायर पान भी है। राजस्थान के ऊंट की सवारी भी हो रही है। यहां सराहनपुर की काष्ट कला का भी अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा है।
सुबह के समय योग अभ्यास भी चल रहा है।

आयोजन समिति में सुरेंद्र हालसी के अलावा प्रताप बोहरा, रमेश तिवारी, दलीप नेगी, नंदकिशोर आर्य, शंकर जोशी, चंपा जलाल, तारा भंडारी, शंकर बुधोरी, जानकी लोहिया आदि शामिल हैं। इस दौरान 9 जून से 11 जून तक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी होगा।

कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र हालसी ने बताया कि मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, नैनीताल विधायक सरिता आर्य, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, लालकुआ विधायक मोहन सिंह बिष्ट, रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व विधायक संजीव आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश, ब्लाक प्रमुख हरीश बिष्ट के अलावा पूर्व प्रमुख सतीश नैनवाल, संजय नेगी आदि के अलावा देश-प्रदेश से सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, बुद्धिजीवी शिरकत करेंगे।

ओडिशा ट्रेन हादसे की समयबद्ध जांच के लिए शीर्ष अदालत में याचिका दायर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *