बागेश्वरः जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 शिक्षक हुए सम्मानित

शिक्षक दिवस पर डायट में समारोह, दो विद्यार्थियों को भी सम्मान जन शिक्षण संस्थान में गोष्ठी, मास्टर ट्रेनर्स भी हुए प्रोत्साहित सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरशिक्षक दिवस…

  • शिक्षक दिवस पर डायट में समारोह, दो विद्यार्थियों को भी सम्मान
  • जन शिक्षण संस्थान में गोष्ठी, मास्टर ट्रेनर्स भी हुए प्रोत्साहित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
शिक्षक दिवस पर डाइट में आयोजित कार्यक्रम में आज जिले के 17 उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल स्तर के तीन, इंटर के दो शिक्षकों को दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार प्रदान किया गया। उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा में प्रदेश स्तर पर आठवां स्थान प्राप्त करने पर दो विद्यार्थी भी सम्मानित हुए। समारोह में डीएलएड प्रशिक्षु अध्यापकों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए और राज्य गीत का गायन किया।

दुगबाजार स्थित प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभागी!

कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया और मुख्य शिक्षाधिकारी गजेंद्र सिंह सौन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने पूर्ण क्षमता के साथ शिक्षा के विकास, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की पटकथा लिखने का आह्वान किया। विधायक गढ़िया ने कहा कि सरकार शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी को लेकर काम कर रही है। शिक्षक दायित्व का निर्वहन ईमानदारी और मनयोग से करेंगे। उन्होंने भौतिक संसाधनों और शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। डाइट के प्राचार्य डा. शैलेंद्र धपोला ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में बताया। उनके विचारों को जीवन में उतराने को कहा। इस मौके पर मनोहर राम आर्य, कमलेश्वरी मेहता, डा. कुंदन सिंह रावत, नंदन अल्मिया, दीप चंद्र पांडे, प्रेमा भट्ट, गीता आर्य, गीता बिष्ट, कैलाश प्रकाश चंदोला, डा. बीडी पांडे, डा. मनोज कुमार, संदीप कुमार जोशी, डा. दयासागर, डा. सीएम जोशी, जगदीश सिंह दफौटी, रवि कुमार जोशी उपस्थित थे। संचालन डा. राजीव जोशी ने किया।

जनशिक्षण संस्थान बागेश्वर में मुख्य अतिथि के साथ मास्टर ट्रेनर।

उधर जनशिक्षण संस्थान में शिक्षक दिवस के अवसर पर गोष्ठी आयोजित कर मास्टर ट्रेनर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक जीपी दुर्गापाल ने देश के दूसरे राष्ट्रपति स्व सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। संस्थान के निदेशक डॉ जितेंद्र तिवारी ने संस्थान द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में उनके द्वारा 8 कोर्स चलाये जा रहे है। इस अवसर पर हिमांशी देव, हेमा बिष्ट, पूजा त्रिपाठी, आनंद सिंह को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंकज तिवारी, नरेंद्र खेतवाल, चंदू नेगी, सहित प्रतिभागी मौजूद थे। उधर दुगबाजार स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। जहां प्रशिक्षक मंजू जोशी ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान 20 प्रतिभागी मौजूद थे। विकास खण्ड गरुड बगेश्वर कपकोट में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *