BIG BREAKING: बागेश्वर के गांव में अग्निकांड का बड़ा हादसा, एक घर से शुरू हुई आग से तीन परिवारों के आसरे खाक और घरों का पूरा सामान खाक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर बागेश्वर विकासखण्ड के ग्राम सात-रतबे में आज अग्निकांड का बड़ा हादसा हुआ। एक मकान में लगी आग ने ऐसा प्रचंड रुप लिया…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

बागेश्वर विकासखण्ड के ग्राम सात-रतबे में आज अग्निकांड का बड़ा हादसा हुआ। एक मकान में लगी आग ने ऐसा प्रचंड रुप लिया कि तीन परिवारों के आसरे को खाक हो गए। परिवारों के सदस्य सौभाग्य से बच गए लेकिन घरों में रखा सामान पूरी तरह खाक हो गया। आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सात-रतबे में मोहन सिंह मकान में अचानक आग धधक पड़ी। आग इतनी तेज भड़की कि उस मकान से लगे आसपास के भवनों तक फैल गई। ग्रामीणों की आग पर काबू पाने की लाख कोशिशों के बावजूद तीन परिवारों के मकान जल गए। सौभाग्य के इन परिवारों के सदस्य बच गए, लेकिन घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।

घरों में लगी आग को बुझाते लोग।

ग्रामीणों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम गांव पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग की लपटों में तीन मकान जलकर खाक हो चुके थे। इधर पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र टंगड़िया व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है। बताया गया है कि एक मकान मोहन सिंह, तो उससे लगे दो मकान मोहन सिंह के भाई के हैं, जो बाहर रहते हैं। घर में सिर्फ मोहन सिंह का परिवार रहता है।

कोरोना का सितम : उत्तराखंड में कोरोना से 85 मरीजों की मौत, 6251 नए केस

उत्तराखंड ब्रेकिंग : बारात को विदा कर रही दुल्हे की मां की हृदयघात से मौत, पल भर में मातम में बदली शादी की खुशियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *