हल्द्वानी न्यूज : अपने ही घर से बेदखल हुए सत्येंद्र की समस्या को लेकर एडीएम से ​मिले भीम फोर्स के पदाधिकारी

हल्द्वानी। नगर निगम द्वारा घर से बेदखल किए गए सत्येंद्र के परिवार की समस्या को लेकर भीम फोर्स बहुजन मूलनिवासी सेना ने उनको न्याय दिलाने…

हल्द्वानी। नगर निगम द्वारा घर से बेदखल किए गए सत्येंद्र के परिवार की समस्या को लेकर भीम फोर्स बहुजन मूलनिवासी सेना ने उनको न्याय दिलाने के लिए अपर जिलाधिकारी से भेंटकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश राज के नेतृत्व में सेना का एक प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से केम्प कार्यालय में मिला। राजेश का कहना है कि पीड़ित सत्येंद्र जो कि बीमार चल रहा है तथा उसकी पत्नी भी गर्भवती है जिसको अंतिम महीना है। ऐसे में उनको उनके पुश्तैनी मकान गांधीनगर हल्द्वानी जो उनके परदादा को सन 1962 में हरिजन कल्याण विभाग वर्तमान में समाज कल्याण विभाग ने बना कर दिया था। जिसको जबरन नगर निगम ने अपना बता कर उनको उनके मकान से निकाल दिया है। ऐसे में पीड़ित परिवार दिनांक 9 जनवरी 2021 से धरने पर बैठा है और दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गया हे। ऐसे कड़ाके की ठंड में उन पर यह अन्याय भीमफ़ोर्स कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। पीड़ित परिवार का इस मकान से संबंधित वाद सिविल न्यायालय में विचाराधीन है और उनका नाम शासन को नियमितीकरण के लिए भी गया है। ऐसे में उनको उनके मकान से निकालना न्यायपूर्ण नहीं है इस प्रकरण की जांच नगर निगम से ना करा कर समाज कल्याण विभाग तथा नगर के मजिस्ट्रेट से कराएं। प्रतिनिधि मंडल की वार्ता के बाद अपर जिलाधिकारी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांच व कार्यवाही जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा नगर मजिस्ट्रेट को लिख दी है। वार्ता में जाने वालों में राजेश राज अंबेडकर राष्ट्रीय अध्यक्ष, दीपक कुमार आर्य, रमेश पवार, राहुल कुमार, मंजू आर्या, मनोज कुमार, विनीत सिंह शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *