उत्तराखंड भाजपा में बगावत के सुर : टिकट न मिलने से नाराज मनोज साह समेत 300 कार्यकर्ताओं का सामूहिक इस्तीफा – निर्दलीय लड़ने का किया ऐलान

हल्द्वानी/भीमताल। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के 59 विधानसभाओं में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद ही असंतुष्ट दावेदारों ने बगावत शुरू कर दी है, बागेश्वर…


हल्द्वानी/भीमताल। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के 59 विधानसभाओं में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद ही असंतुष्ट दावेदारों ने बगावत शुरू कर दी है, बागेश्वर के कपकोट के बाद अब बड़ी खबर भीमताल से आ रही है। यहां भीमताल विधानसभा में राम सिंह कैड़ा को भारतीय जनता पार्टी का टिकट दिए जाने के बाद भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और दो बार मंडी समिति के अध्यक्ष रह चुके मनोज साह ने 300 समर्थकों के साथ आज अपना सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 2022 का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। News WhatsApp Group Join Click Now

भीमताल विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने आज भीमताल में एक बैठक की। बैठक में तय किया गया कि उन सभी लोगों को देश के प्रधानमंत्री पर तो पूर्ण विश्वास है लेकिन राज्य की चयन समिति ने गलत टिकट देकर पुराने कार्यकर्ताओं को निराश कर दिया है। बैठक में मनोज साह ने सामूहिक रूप से यह फैसला लिया और अपने समर्थकों की मांग पर भारतीय जनता पार्टी से अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है लिहाजा भाजपा के लिए भीमताल विधानसभा में अब बड़ी मुसीबत सामने आ गई है।

बताया गया है कि सभी लगभग 300 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। बैठक में बोलते हुए मनोज साह ने कहा कि चुनाव समिति के नेताओं ने कल तक भाजपा गाली देने वालों का भीमताल में खैरदकदम किया कि उन्हें स्वागत स्वरूप टिकट सौंप दिया गया। पार्टी के नेताओं के इस फैसले से तन मन धन से पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि उनके बीच से किसी नेता को निर्दलीय के रूप चुनाव लड़ाया जाएगा।

कोरोना का कहर : उत्तराखंड में आठ मरीजों की मौत, 4964 नए मामले – जानें अपने जिले का हाल

कपकोट में फूटी कई भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी, 39 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

बागेश्वर। कपकोट में भाजपा के टिकट फाइनल होते ही बगावती सुर उभर आए हैं। कई कार्यकर्ताओं की नाराजगी फूटी है। जिला पंचायत सदस्य समेत 39 कार्यकर्ताओं ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष के माध्यम से हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पत्र प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेजा है।

याद रहे कि इस बार कपकोट से विधायक के लिए दावेदारों की लंबी लिस्ट थी। इसमें कपकोट के विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, पूर्व विधायक शेर सिंह गड़िया, सुरेश गड़िया, पूर्व जिपं अध्यक्ष विक्रम शाही, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू शामिल थे। पर्यवेक्षकों की रायशुमारी के बाद गुरुवार को कपकोट से सुरेश गड़िया का टिकट फाइनल हो गया। इसके बाद सुरेश प्रचार में लग गए हैं। उन्होंने पोथिंग के भगवती मंदिर में पूर्जा अर्चना कर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।

बस हादसा, अपडेट : खाई में गिरी बारात की बस, दूल्हे की बुआ—भाई समेत 03 की दर्दनाक मौत

शुक्रवार को कपकोट के नाराज कार्यकर्ताओं ने बैठक कर हाईकमान पर टिकट वितरण में मनमानी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि टिकट वितरण में संपूर्ण रायशुमारी के बाद मनमानी की गई है। इस तरह की मनामनी कतई सहन नहीं होगी। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को अपने इस्तीफे भेज दिए हैं। इस्तीफा देने वालों में जिला पंचायत सदस्य तोली प्रभा गड़िया, महिमन कपकोटी, भुवन गड़िया, भगवत गड़िया, लाल सिंह दीवान, करम सिंह, विनोद कपकोटी, पूरन दानू, हरीश दानू, संजय जोशी, जदगीश सुरकाली, दीपक ऐठानी, राजेंद्र बिष्ट समेत 39 नाम शामिल हैं। इस मामले शेर सिंह गड़िया सोमवार पत्रकार वार्ता करेंगे।

कोरोना का कहर : उत्तराखंड में आठ मरीजों की मौत, 4964 नए मामले – जानें अपने जिले का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *