अल्मोड़ा : आरक्षी भुवन चंद्र और कांट्रेक्टर राजेंद्र सिंह कनवाल को मिला ‘कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे’ सम्मान

अल्मोड़ा। एसएसपी द्वारा लाॅक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान अपने दायित्वों का बेहद संजीदगी से अनुपालन करने वालों को सम्मानित किये जाने…

अल्मोड़ा। एसएसपी द्वारा लाॅक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान अपने दायित्वों का बेहद संजीदगी से अनुपालन करने वालों को सम्मानित किये जाने का सिलसिला निरंतर जारी है। आज एलआईयू आरक्षी भुवन चंद्र तथा राजकीय ठेकेदार राजेंद्र सिंह कनवाल को ‘कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे’ का सम्मान मिला।
पुलिस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार स्थानीय अभिसूचना इकाई के आरक्षी भुवन चन्द्र द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी प्राप्त करना, राहत शिविरों में आने वाली समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराये जाने एवं कानून व शान्ति व्यवस्था सम्बन्धित सूचनाओं के संकलन में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वहीं राजेन्द्र सिंह कनवाल पुत्र स्व. लछम सिंह निवासी पौधार खत्याड़ी अल्मोड़ा द्वारा लाॅकडाउन के दौराने ड्यूटी में तैनात पुलिस कार्मचारियों एवं स्वास्थय विभाग के कर्मचारियों को उनके ड्यूटी स्थानों में प्रतिदिन जाकर अपने निजी व्यय से जलपान एवं फल वितरण किया जा रहा है। स्थानीय जनता द्वारा भी आपकी प्रंशसा की जा रही है। सराहनीय कार्य हेतु दोनों योद्वाओं को आज सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *