विधानसभा चुनाव : सीएम धामी को खटीमा में फिर टक्‍कर देंगे कांग्रेस के भुवन कापड़ी

हल्द्वानी/रुद्रपुर। लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड कांग्रेस ने शनिवार देर रात 53 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर…


हल्द्वानी/रुद्रपुर। लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड कांग्रेस ने शनिवार देर रात 53 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने भुवन चंद्र कापड़ी को उम्मीदवार बनाया है। नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रीतम सिंह ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें खटीमा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

वैसे देखा जाए तो खटीमा से इस बार दोनों युवा चेहरे मैदान में उतरेंगे। भुवन चंद्र कापड़ी इससे पहले भी खटीमा से चुनाव लड़ चुके हैं। कई मुद्दों पर वो मुखर रहते हैं। साल 2017 में भुवन चंद्र कापड़ी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उस वक्त बीजेपी के टिकट पर पुष्कर सिंह धामी ने 29539 वोट हासिल किए थे। भुवन चंद्र कापड़ी ने 26830 वोट हासिल किए थे। यानी हार और जीत का मार्जिन कुल मिलाकर 2709 वोट था। आगे पढ़िए..

हल्द्वानी : सुमित के हाथ इंदिरा की विरासत, स्व. इंदिरा हृदयेश हल्द्वानी से रह चुकी हैं तीन बार विधायक – पढ़े पूरी खबर

खटीमा एक बार फिर से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की हॉट सीट बनी हुई है। भुवन चंद्र कापड़ी की आयु 40 वर्ष है। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो वह स्नातक प्रोफेशनल है। उनका प्रोफेशनल व्यवसाय व्यापार और ठेकेदारी है। साल 2017 के रिपोर्ट के मुताबिक आपराधिक मामलों की बात करें तो भुवन चंद्र कापड़ी पर एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

रिपोर्ट के मुताबिक चल संपत्ति की बात करें तो भुवन चंद्र कापड़ी के पास 22 लाख 80 हजार की चल संपत्ति है और करीब 20 लाख की अचल संपत्ति है। 2017 के चुनाव में हार और जीत के मार्जिन में बहुत कम वोटों का अंतर है, इसलिए कांग्रेस ने इस बार भी खटीमा से भुवन चंद्र कापड़ी पर दांव खेला है। देखना है इस बार चुनाव में भुवन चंद्र कापड़ी क्या कमाल करते हैं। आगे पढ़िए..

उत्तराखंड में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल – पढ़िए नई गाइडलाईन

खटीमा से तीसरी बार मैदान में धामी
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में खटीमा समेत नौ विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से फिलहाल सात पर भाजपा का कब्‍जा है। जबकि सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार तीसरी बार खटीमा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। वह इससे पहले 2012 और 2017 में यहां से चुनाव जीत चुके हैं। खटीमा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1,19,980 है और यह जिले का सबसे कम मतदाताओं वाला क्षेत्र है। आगे पढ़िए..

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022
बता दें कि 14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। कुल 70 विधानसभा सीटों पर होने वाले इस चुनाव के लिए इस बार आम आदमी पार्टी ने भी ताल ठोकी है। उत्तराखंड में कुल 81 लाख 43 हजार 922 वोटर्स हैं, जिनके वोट को लेकर भाजपा और कांग्रेस इस चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टियां हैं। प्रदेश में चुनाव कोरोना नियमों का पालन करते हुए सम्पन्न कराएं जाएंगे। चुनाव आयोग ने कोरोना को लेकर खास दिशा निर्देश जारी किए हैं।

वैसे इस बार राज्‍य में 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा। वहीं, 10 मार्च को बाकी राज्यों संग ही उत्तराखंड के नतीजे भी सामने आएंगे। इस बार भाजपा सत्ता परिवर्तन वाले ट्रेंड को तोड़ना चाहती है, तो कांग्रेस फिर उसी ट्रेंड के साथ सत्ता में आने की उम्‍मीद लगाए बैठी है।

रुद्रपुर : पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद किए 2 लाख रूपए

लालकुआं ब्रेकिंग : एसओजी और पुलिस की बड़ी कारवाई, 8 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *